PUBG Mobile में मेरिट सिस्टम का काफी ज्यादा महत्त्व है। इससे पता चलता है कि गेम में आपका बर्ताव किस तरह का है और इसके चलते पता चलता है कि आप गेम के अनुसार अच्छा बर्ताव कर रहे हैं या नहीं।
सारे खिलाडियों के पास कम से कम थोड़े मेरिट पॉइंट्स जरूर होना चाहिए; अगर खिलाडी कम से कम पॉइंट्स नहीं रख पाए तो उनका अकाउंट अलग-अलग तरीके के मैच खेलने से कुछ समय के लिए बैन हो जाता है। हर एक खिलाडी 100 मेरिट पॉइंट्स से शुरू करता है और अलग उसके पॉइंट्स 60 से कम हो जाते हैं तो खिलाडी डुओ और स्क्वाड गेम्स नहीं खेल पाएंगे।
अगर आप बार-बार अपने साथियों के साथ चीटिंग करते हैं और उन्हें मार देते हैं तो आपके मेरिट पॉइंट कम होंगे। पहली बार ऐसा करने पर आपको माफ कर दिया जाता है लेकिन एक बार और करने पर 15 मेरिट पॉइंट्स कम हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire और PUBG Mobile में से किस गेम में ज्यादा हथियार मौजूद है?
PUBG Mobile में सिस्टम को पता चल जाता है कि खिलाडी ने चीटिंग की है। अगर आप एक हफ्ते में ऐसा करते हैं तो आपको हर बार 30 मेरिट पॉइंट्स का घाटा होगा। हर एक खिलाडी के मन में सवाल होगा कि मेरिट पॉइंट को बढ़ाएं कैसे?
PUBG Mobile में मेरिट पॉइंट्स कैसे हासिल करें?
खिलाडी क्लासिक मोड द्वारा मेरिट पॉइंट्स बढ़ा सकते हैं। एक मैच के अंदर टॉप 10 मी जाने पर 3 मेरिट्स बढ़ते हैं वहीं 11वें से लेकर 50वें स्थान तक 2 मेरिट्स मिलते हैं। अगर आप 51वें से 100वें स्थान पर मरते हैं तो आपको सिर्फ 1 मेरिट पॉइंट मिलेगा। आप मेरिट कम होने के बाद क्लासिक मैच द्वारा मेरिट पॉइंट्स बढ़ासकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?