PUBG Mobile Lite में रैंक बढ़ाने के 3 बढ़िया तरीके

Image Credits: wallpapercave.com
Image Credits: wallpapercave.com

PUBG Mobile Lite असल में PUBG Mobile का छोटा वर्जन है। इस गेम में कई सारे शानदार विकल्प मौजूद है। इस गेम में लेवल्स, रैंक्स और अन्य चीज़ों की भी प्रतियोगिता रहती है। हर कोई अपनी रैंक को जल्दी से जल्दी बढ़ाना चाहता है। इसके लिए उन्हें XP और EXP की जरूरत होती है।

अगर आप PUBG Mobile Lite में जल्दी से जल्दी और आसानी से अपनी लेवल बढ़ाना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स का पालन जरूर करें।


PUBG Mobile Lite में रैंक बढ़ाने के 3 बढ़िया तरीके

#1 लगातार खेलें

Users have to play consistently

हर एक मैच में खिलाडियों को अपने प्रदर्शन के अनुसार XP मिलते हैं। अगर आप लगातार अच्छे खेलेंगे तो आपको ज्यादा XP मिलेंगे। इसके चलते आप जल्दी PUBG Mobile Lite में रैंक बढ़ा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- MK14 या Groza: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?


#2 डेली मिशन्स

Daily missions in PUBG Mobile Lite

भले ही डेली मिशन्स में जायदा EXP नहीं मिलती लेकिन आप इनसे भी कुछ XP हर दिन हासिल कर सकते हैं।


#3 2x EXP कार्ड का उपयोग करके

2x EXP Card: 1-Hour

PUBG Mobile Lite में एक घंटे का 2x EXP कार्ड मिलता है। खिलाडी एक मैच में जितने भी XP प्राप्त करेंगे, वो डबल हो जाएंगे। ज्यादा EXP कमाने का ये सबसे अच्छा तरीका है और इसे मिशन्स, इवेंट्स और इन-गेम शॉप द्वारा हासिल किया जा सकता है।

इन स्टेप्स का पालन करके आप PUBG Mobile Lite में शॉप से EXP कार्ड खरीद सकते हैं:

  • स्टेप 1: PUBG Mobile Lite खोलें और शॉप के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: ‘Treasures’ के विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद ‘2x EXP Card: 1 Hour’ को ढूंढें।
  • स्टेप 3: पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें; इसकी कीमत 10 BC (बैटल कॉइन्स) है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के सेन्हॉक मैप में 5 जगह जहां फ्लेयर गन आसानी से मिल सकती हैं