PUBG Mobile Lite कैसे खेलें डेस्कटॉप पर GameLoop के साथ

How to play PUBG Mobile Lite on PC with GameLoop (Image Credits: gameloop.fun)
How to play PUBG Mobile Lite on PC with GameLoop (Image Credits: gameloop.fun)

एमुलेटर एक एप्लीकेशन होता है जो यूजर की सहायता करता है एंड्राइड गेम्स PC में खेलने के लिए। बहुत से एमुलेटर खिलाड़ियों को PUBG Mobile Lite और Free Fire डेस्कटॉप पर खेलने में सहायता करते हैं। टेनसेंट गेमिंग बडी का ब्रांड बदल कर गेमलूप कर दिया गया है जो एक बहुत फेमस एमुलेटर है जिसको टेनसेंट गेमिंग वालो ने बनाया है।

बहुत से खिलाड़ी PUBG Mobile Lite एमुलेटर इ इस्तेमाल से PC पर खेलना चाहते हैं GAMELOOP के ज़रिये क्योंकि यह अफीशियल एमुलेटर है कंपनी का। लेकिन सबको इस बात का अंदाज़ा नहीं होता की उन्हें यह चीज़ कैसे करनी है। अगर आप भी इस ही समस्या से झुज रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए एकदम सही है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे की आप यह गेम एमुलेटर का इस्तेमाल कर के कैसे खेल सकते हैं ।

PUBG Mobile Lite गेम PC पर कैसे खेलें GAMELOOP का इस्तेमाल कर के

नीचे दिए गए कदम फॉलो करें यह गेम डाउनलोड कर के खेलने के लिए एमुलेटर पर :-

स्टेप 1) डाउनलोड और इनस्टॉल करें एमुलेटर अफीशियल वेबसाइट से।

स्टेप 2 ) आप यह गेम सीधा GAMELOOP में डाउनलोड नहीं कर सकते। आपको यह एमुलेटर में मैन्युअली डालना होगा।

Add PUBG Mobile Lite to the Emulator
Add PUBG Mobile Lite to the Emulator

स्टेप 3) गेम की APK फाइल PUBG Mobile Lite की अफीशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।

स्टेप 4) APK फाइल के डाउनलोड हो जाने के बाद , 'Add an App' ऑप्शन पर क्लिक करें जो माय गेम्स टैब में मौजूद है।

स्टेप 5 ) APK फाइल को सेलेक्ट करें और OK पर क्लिक करें।

स्टेप 6) एक डायलाग बॉक्स आपके आगे आएगा जो आपसे 'Standard engine' पोस्ट इनस्टॉल करने को कहेगा जिसमे गेम इनस्टॉल होगा । इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

अब आप PUBG MOBILE को टोंड डाउन वर्जन , PUBG Mobile Lite का आनंद अपने PC पर उठा सकते हैं। लेकिन यह जानना ज़रूरी है आपके लिए की एमुलेटर से खेलने की इजाज़त टूर्नामेंट्स में नहीं होती।

Edited by raghav2mathur