PMPL South Asia 2020 प्रतियोगिता इस समय चल रही है। PMPL प्रतियोगिता में भारत, नेपाल और बांग्लादेश की शीर्ष 20 टीमों के बीच मुकाबला होगा और इनामी राशि 200,000 डॉलर्स है। साथ ही PMPL South Asia 2020 की शीर्ष टीमों को PMWL 2020 में जगह मिलेगी।
प्रशंसकों के मन में PUBG Mobile World League में हिस्सा लेने वाली टीमों को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन है। PMWL SA 2020 से ही PUBG Mobile World League 2020 के लिए चीज़ें तय होगी।
PUBG Mobile World League में कौन-सी टीमें क्वालीफाई होगी?
PMPL South Asia 2020 की कुल 5 टीमें वर्ल्ड लीग में हिस्सा लेंगी और 5 टीमों का चुनाव इस तरह से होगा।
PMPL SA 2020 को दो भागों में बांटा गया है जहां पहली लीग स्टेज है (जो अभी चल रही है) और एक फाइनल स्टेज है। लीग स्टेज 3 हफ्ते तक चलेगा और उसका अंत 7 जुन को होगा। 20 टीमों से शीर्ष 3 टीम PMWL 2020 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी।
लीग स्टेज खत्म होने के बाद नीचे की 4 टीमें बाहर हो जाएगी और टॉप 16 टीमें PMPL South Asia Finals खेलेंगी। फाइनल स्टेज 3 दिनों तक चलेगी और इसकी शुरुआत 12 जून से होगी।
फाइनल्स में कुल 15 मैच खेले जाएंगे और टॉप 2 टीमें वर्ल्ड लीग के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर कोई एक टीम पहले ही क्वालीफाई हो गयी होगी तो उसके नीचे जो टीम होगी, वो PMWL 2020 में जाएगी।
PMPL South Asia एक ऑनलाइन इवेंट है और PUBG Mobile के प्रशंसक इसका आनंद PUBG Mobile Esports के यूट्यूब चैनल पर ले सकते हैं।