PS4 में PUBG को किस तरह डाउनलोड करें?

PUBG
PUBG

PlayerUnknown's Battleground ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तरीके से लोकप्रियता हासिल की है। PUBG लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद है और हर जगह खेलने का अलग महत्व है।

PUBG Mobile एक फ्री गेम है और इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, अन्य जगहों पर आपको पैसों की आवश्यकता होगी। PC के खिलाड़ी स्टीम का उपयोग करके गेम को खरीद सकते हैं।

PS4 में PUBG को खेलने का तरीका

Entercaption

कंसोल्स के रूप में सोनी के प्लेस्टेशन 4 और माइक्रोसॉफ्ट के Xbox One के रूप में दो विकल्प है। आप गेम की कॉपी का उपयोग करके गेम खेल सकते हैं या डिजिटल वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ही काफी अलग बंडल्स में आते हैं। इन बंडल्स में अलग-अलग स्किन्स और इनाम मौजूद रहते हैं।

अगर आप PS4 पर गेम खेलना चाहते हैं तो प्लेस्टेशन स्टोर एक सही विकल्प होगा। इन स्टेप्स का पालन करके आप PUBG को PS4 में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • प्लेस्टेशन 4 में लोग-इन करें
  • प्लेस्टेशन स्टोर खोलें और टॉप राइट कॉर्नर पर सर्च का विकल्प दिया होगा।
  • वहां PUBG सर्च करें।
  • इस सर्च के नतीजे में आपको बंडल, सीजन पासेस, कॉस्मेटिक पैक और PUBG से जुड़ी हर चीज़ मिल जाएगी।
  • अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो स्टैंडर्ड वर्जन पर जाएं।
  • PUBG के स्टैंडर्ड एडिशन पर क्लिक करें।
  • ये आपको गेम विंडो पर ले जाएगा। आपको (₹1,999) बाय का बटन मिलेगा।
  • गेम को खरीदें (इसके लिए आपको कार्ड की जरूरत होगी)।
  • गेम को खरीदने के बाद आपको बाय बटन की जगह डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा।
  • डाउनलोड पर क्लिक करें।
Entercaption
  • ये गेम आपकी लाइब्रेरी में जुड़ जाएगा जहां से आप डाउनलोड की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

PS4 के PUBG वर्जन के बंडल्स और सीजन पास पूरी तरह अलग होते हैं। डाउनलोड होने के बाद आप सारी चीज़ें देख सकते हैं। अगर आपको गेम अच्छा लगे तो आप स्किन्स और अन्य चीज़ें ले सकते हैं। PS4 पर PUBG ज्यादा अच्छे तरीके से नहीं चल पाएगा। हालांकि, आप गेम को जरूर ट्राय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फेमस खिलाड़ी SouL Mortal की कैरेक्टर ID क्या है?

Edited by Ujjaval E-Sports