PUBG Mobile के फेमस खिलाड़ी SouL Mortal की कैरेक्टर ID क्या है?

Soul की टीम
Soul की टीम

SouL Mortal के नाम से प्रसिद्ध नमन माथुर दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमर्स और Esports प्लेयर्स में से एक है। मुंबई में रहने वाले इस PUBG Mobile स्टार के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स है। यूट्यूब पर उनके 3.49 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख फॉलोवर्स है वहीं उनके फेसबुक पेज पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स है। ट्विटर पर Mortal के 28 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है।

साथ ही SouL Mortal, 2018 में बनी SouL टीम के IGL है। यश "वाईपर" सोनी, हरप्रीत "रौनक" सिंह और मोहम्मद ओवैस लखानी के साथ मिलकर नमन ने PUBG Mobile की कई सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है।

SouL Mortal की PUBG Mobile ID

SouL Mortal के PUBG Mobile एकाउंट की कैरेक्टर ID 590211476 है। अपने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम करने के दौरान Mortal ने अपनी प्रोफाइल दिखाई थी और इस दौरान उनकी ID सबकों पता लग गयी।

PUBG Mobile का हर एक खिलाड़ी SouL Mortal के साथ खेलने की इच्छा रखता है। आप उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं लेकिन इसमें आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने की संभावना काफी कम है। इसका बड़ा कारण ये है कि उनके पास पहले ही हजारों रिक्वेस्ट आयी है।

SouL Mortal की PUBG Mobile प्रोफाइल
SouL Mortal की PUBG Mobile प्रोफाइल

SouL Mortal ने अपने यूट्यूब चैनल पर टिप्स और ट्रिक्स की वीडियो डालकर शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक क्लेन बनाने और अपने शानदार टैलेंट को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर दर्शाने का निर्णय लिया।

इस खिलाड़ी ने कई सारी चैंपियनशिप्स और इनविटेशनल जीते हैं। उन्होंने PMCO का पहला सीजन जीता था और इसके बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली। Team SouL ने 2019 का PMIS टूर्नामेंट भी जीता था।

भले ही SouL Mortal की टीम में कई बदलाव आए हैं लेकिन फिर भी वो शीर्ष पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile India Series 2020 के रजिस्ट्रेशन की तारीख सामने आई

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications