PUBG MOBILE के दुनिया भर में बहुत सारे यूजर हैं। इस गेम में हाल ही में नया सीजन और अपडेट लांच किया गया है जो कि खिलाड़ियों को बहुत पसंद आ रहा है। PUBG MOBILE में खिलाड़ी काफी तरह के केरेक्टर्स और सिम्बल्स अपने नाम के साथ जोड़ सकते हैं। नाम बदलने के लिए खिलाड़ियों के पास बस एक रीनेम कार्ड होना चाहिए इन्वेंटरी में। खिलाड़ी बहुत अलग अलग तरह के सिम्बल्स डालते हैं अपने नाम के आगे जिससे उनका नाम कूल लगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप अपना नाम अलग और स्टाइलिश कैसे बना सकते हैं।
फैशनेबल नेम्स PUBG MOBILE के लिए :
PUBG MOBILE खिलाड़ियों को बहुत से स्टाइलिश सिम्बल्स अपने नाम के आगे डालने देता है जिससे लोगों का नाम आकर्षित लगता है। बहुत सी ऐसी वेबसाइटस हैं जो आपको हेल्प करती हैं अपने नाम के साथ स्टाइलिश केरेक्टर्स जोड़ने में।
अपने नाम के साथ स्पेशल सिम्बल्स डालने के लिए जो कि आपके फ़ोन में नहीं होते,आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
#1 अगर आप के पास रीनेम कार्ड नहीं है तो आप एक शॉप सेक्शन से खरीद सकते हैं।
#2 रीनेम कार्ड पर क्लिक करें और अपनी पसंद का नाम लिख दें।
#3 NICK FINDER वेबसाइट पर जाएँ और हज़ारो स्पेशल सिम्बल्स में से एक चुनें।
#4 इस वेबसाइट पर आप COOL TEXT GENERATOR को सिलेक्ट कर के एक अच्छा सा नाम चुन सकते हैं।
#5 आप FANCY TEXT SYMBOLS का ऑप्शन चुन के अपने लिए ख़ास सिम्बल्स भी हासिल कर सकते हैं।
खिलाड़ी रीनेम कार्ड शॉप से खरीद सकते हैं UC का इस्तेमाल कर के। इसके अलावा आप मिशन पूरे कर के भी ये जीत सकते हैं।