PUBG मोबाइल में Payload मोड को कैसे खेल सकते हैं?

पे-लोड मोड
पे-लोड मोड

काफी बार ऐसा होता है की खिलाड़ी सेम तरीके के मैच खेल के बोर हो जाते है और कुछ नया ढूँढ़ते है। खिलाड़ियों की इस ही परेशानी का हल PUBG वालो ने निकला है। PUBG में EVO GROUND सेक्शन के अंडर प्लेलैब ऑप्शन में जाके खिलाड़ी इस मोड़ को चुन सकते हैं। Payload एक बहुत दिलचस्प मोड है जिसमें आप हेलीकॉप्टर और काफी नए वेपन्स से वाकिफ होते है। इस मोड में भी एक बार में 100 खिलाड़ी उतरते है और आखिर तक टिकने वाला खिलाड़ी या स्क्वाड जीत जाता है। इस मोड़ में आपको हेलीकॉप्टर,हैवी मशीन गन्स, और एयर स्ट्राइक करने जैसे और काफी ऑप्शन मिलते है जो आपको एक असली वॉर जोन जैसा एक्सपीरियंस दिलाता है।

PUBG पे-लोड मोड में कैसे आगे बढे़ं?

पे-लोड काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है जो की खिलाड़िओ को काफी पसंद आते है और दिलचस्प भी होते है। ये मोड TDM ,WAR ,SNIPER TRAINING और MINI MAP से बिलकुल अलग है। आइये देखते है इसके फीचर्स जो इसको बाकी मोड्स से अलग बनाते है:-

1)HELICOPTER:-

हेलीकोप्टर 
हेलीकोप्टर

हेलीकॉप्टर इस मोड का सबसे अच्छा फीचर है। खिलाड़ी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करके कही भी जा सकते हैं और दुश्मनो को रॉकेट और ग्रेनेड लांचर के ज़रिये मार भी सकते है। हेलीकॉप्टर से खिलाड़ी किसी भी समय कूद सकते है और पैराशूट के ज़रिये लैंड कर सकते है।

2)BRDM VEHICLE-

BRDM
BRDM

BRDM एक बहुत स्ट्रांग व्हीकल है जोकि सड़क और पानी दोनों में चल सकता है। एक आम व्हीकल के मुक़ाबले देखे तो, बुलेटप्रूफ होने की वजह से इसको डैमेज होने में भी काफी ज़्यादा बुलेट्स लगती है।

3)SUPER WEAPON CRATE:-

SUPER WEAPON CRATE
SUPER WEAPON CRATE

यह काफी हद तक एयर ड्रॉप्स की तरह ही है बस यह हर 3 मिनट में गेम में कही न कही एक्टिवेट होता है। इसमें खिलाड़ियों को काफी अच्छे वेपन्स मिलते है इसमें काफी वेपन्स बहुत स्ट्रांग होते है और खिलाड़ियों को एक एडवांटेज देते है गेम जीतने में।

4)REVIVNG DEAD TEAMMATES:-

कम्युनिकेशन टावर
कम्युनिकेशन टावर

इस मोड की एक ख़ास बात ये भी है की यह हर खिलाड़ी को एक मौका देता है ज़िंदा रहना का। अगर कोई खिलाड़ी मरजाता है,तो उसके टीममेट्स के पास 120 सेकेंड्स का वक़्त होता है उस खिलाडी की क्रेट में से उसका आईडीकार्ड उठाकर किसी भी पास के टावर पे जाकर एक्टिवेट करने के लिए। हर खिलाडी को एक कार्ड मिलता है और ये उनको एक मौका देता है बचने का । इस मोड में जगह जगह कम्युनिकेशन टावर पाए जाते है।

5 )VEHICLE REPAIR KIT AND AIR BEACON:-

व्हीकल रिपेयर और एयर बीकन
व्हीकल रिपेयर और एयर बीकन

एक और ख़ास फीचर जो इस मोड को काफी ख़ास बनता है वो है व्हीकल रिपेयर और एयर बीकन। आप अपने डैमेजेड व्हीकल को आसानी से रिपेयर कर सकते है। एयर बीकन आपको एक अपना मिनी रेड जोन देता है। इसको यूज़ करने के बाद सिर्फ 10-12 सेकेंड्स में जिस जगह आप चाहते है वहाँ रेड जोन की तरह बम फटते है।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications