PUBG Mobile ने भारत की गेमिंग कम्युनिटी को हिलाकर रख दिया है और इस वजह से भारत में ई-स्पोर्ट्स काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ है। PUBG Mobile से यूट्यूब और ट्विच पर स्ट्रीमिंग को लेकर गंभीरता बढ़ी है।
इस आर्टिकल में हम स्ट्रीमिंग को लेकर पूरी बातें जानेंगे।
PUBG Mobile की स्ट्रीमिंग करने के लिए जरूरी चीज़ें
PUBG Mobile की स्ट्रीम करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ बढ़िया स्मार्टफोन है। एक बढ़िया प्रोसेसर, GPU और 6 GB रैम के साथ PUBG Mobile की स्ट्रीम बड़ी आसानी से की जा सकती है।
हर किसी के पास स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब चैनल होना चाहिए। इसे बनाना आसान है। एक अच्छा माइक्रोफोन और हैडफ़ोन भी काफी अहम है। अगर आपके बजट में इयरफोन मिल रहे हैं तो आप उन्हें खरीद सकते हैं।
एक अन्य कैमेरा होने के खिलाड़ियों को आपका चेहरा दिख पाएगा। इसके अलावा अच्छा इंटरनेट सबसे अहम है।
PUBG Mobile को बिना स्ट्रीमिंग ऐप से स्ट्रीम करना असंभव है। कुछ प्रसिद्ध स्ट्रीमिंग ऐप्स में Omlet Arcade और Streamlabs OBS का नाम शामिल है।
स्ट्रीमिंग शुरू कैसे करें?
स्ट्रीमिंग करना मुश्किल नहीं है। हैडफ़ोन और अन्य चीज़ें कनेक्ट करने के बाद आपको सिर्फ स्ट्रीमिंग की ऐप खोलनी है और PUBG Mobile को खोलना है। इसके बाद ही आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी और यूट्यूब पर लोग इसे देख पाएंगे।
खैर, अगर आपका चैनल बड़ा है और आपके पास PC है तो आप प्रोफेशनल तरीके से भी स्ट्रीम कर सकते हैं लेकिन अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो कम चीज़ों का उपयोग करना ही बेहतर होगा। ध्यान रहे कि स्ट्रीमिंग में शुरुआत में सफलता मिलने के चांस कम है और इस वजह से धैर्य रखना काफी अहम है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में कस्टम रूम क्या है और इसे कैसे उपयोग किया जाता है?