PMIS 2020: PUBG Mobile  इंडिया सीरीज के इन -गेम  क्वालीफ़ायर कि स्टार्ट डेट 

PUBG Mobile India Series 2020 In-Game Qualifiers Start Date
PUBG Mobile India Series 2020 In-Game Qualifiers Start Date

PUBG Mobile India series 2020 के रजिस्ट्रेशन अभी चल रहे हैं। जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते है वह 18 मई तक रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद टीम को पहला राउंड खेलना पड़ेगा क्वालीफाई होने के लिए। इस टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख सामने आ चुकी है।

टूर्नमेंट का फॉर्मेट जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े

PMIS 2020 इन -गेम क्वालीफ़ायर डेट :

इन -गेम क्वालीफ़ायर डेट : 20 मई 2020 - 24 मई 2020

PMIS 2020 In-Game Qualifiers
PMIS 2020 In-Game Qualifiers

PMIS के इन-गेम क्वालीफ़ायर 20 मई को शुरू होंगे। इनमे कोई लॉबी नहीं होगी और हर टीम को कम से कम 10 क्लासिक मैच खेलने होंगे और ज़्यादा से ज़्यादा 15 मैच। इन सब मैच के पॉइंट्स को देख कर टॉप 10 टीम को फाइनल स्टैंडिंग्स के लिए चुना जायेगा । यह इन-गेम क्वालीफ़ायर 5 दिन के लिए चलेंगे और टॉप 248 टीम्स अगले स्टेज पर जा पाएंगी।

PUBG Mobile इंडिया सीरीज 2020 के विजेताओं को बहुत बड़ा पूल प्राइज ऑफर कर रहा है जो कि INR 50,00,000 है। गेम के फैंस इस टूर्नामनेट का लाइव स्ट्रीम PUBG के अफीशियल YOUTUBE चैनल पर देख सकते हैं।

youtube-cover

पार्टिसिपेंट्स को केवल अपने रजिस्टर्ड ID इस्तेमाल करने की इजाज़त है और ऐसा ना करना सीधा डिसक्वालिफाई कर देगा टीम या खिलाड़ी को। किसी भी स्टेज पर खेलने से पहले खिलाड़ियों को रूलबुक पढ़नी चाहिए जो कि PUBG के ऑफिशल्स ने निकली है।

Edited by raghav2mathur