PUBG MOBILE का एंडी करैक्टर चर्चो में था काफी समय से और खिलाड़ी भी इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । अब ऐसा प्रतीत होता है कि यह करैक्टर गेम में जल्द ही आ जायेगा अपनी ख़ास खूबियों के साथ और अपने साथ नए ऑउटफिट्स , आवाज़ और बहुत कुछ ले कर। इंटरनेट पर आयी खबरों को देख कर और समझकर हम पता लगा पाएँ हैं कि यह करैक्टर कब रिलीज़ होगा और इसका प्राइस भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे ।
PUBG Mobile Andy Character – इंट्रोडक्शन और रिलीज़ डेट :
इंट्रोडक्शन :
एंडी एक जादूगर और एक कठपुतली चलाने वाला था जिसका करियर एक हादसे की वजह से खत्म हो गया था। अपना बदला पूरा करने के लिए एंडी ने खुदको गन्स का बादशाह बना लिया और अपनी खूबियां टेस्ट करी कॉम्बैट में।
रिलीज़ डेट:
खबरों को देखते हुए ये सामने आया है कि इसकी रिलीज़ डेट 2 जून होगी। इस ही डेट पर कुछ इवेंट्स भी डाले जाएंगे जिनके ज़रिये खिलाड़ी करैक्टर वाउचर हासिल कर पाएंगे।
PUBG Mobile एंडी करैक्टर – प्राइस :
किसी भी और करैक्टर की तरह , एंडी को भी आप 1200 वाउचर्स के बदले खरीद सकते हैं जो कि आपको कुछ इवेंट्स के ज़रिये मिलते हैं। मिशन पूरे करने पर कुछ वाउचर्स आपके अकाउंट में ट्रांसफर होते रहेंगे और इनको आप uc से खरीद भी सकते हैं।
PUBG Mobile एंडी करैक्टर – योग्यता और फीचर्स :
एंडी करैक्टर 10 लेवल तक अपग्रेड हो सकता है और हर लेवल के साथ उसकी योग्यता भी बढ़ेगी। जैसे कि अगर आप इसको लेवल 2 तक अपग्रेड करते हैं तो इसकी गन्स उठाने और रखने की स्पीड 10 % बढ़ जाएगी। खिलाड़ी इस योग्यता को 16 % तक बढ़ा सकते हैं अगर आप इसको 9 लेवल तक अपग्रेड करें तो। इन योग्यताओं के अलावा और भी चीज़ें आपको मिलेंगी इसको अपग्रेड करते समय।