PMCO Fall Split 2020 इंडिया : डिसक्वॉलिफाइड टीम और रिजम्पशन डेट आयी सामने

PMCO FALL SPLIT 2020
PMCO FALL SPLIT 2020

PUBG Mobile Club Open जिसको पोस्टपोन कर दिया गया था कुछ खिलाड़ियों पर चीटिंग का इलज़ाम लगने की वजह से , कल से शुरू हो जाएगा। PUBG Mobile ऑफिशल्स ने एक्शन लिया 11 इंडियन टीम्स और 8 पाकिस्तानी टीमों के खिलाफ और उनको डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है।

हर तरह से एक फेयर और सामन्य टूर्नामेंट आयोजित करने के प्रयास करे गए थे लेकिन फिर भी कुछ टीम्स को पकड़ा गया था चीटिंग करते हुए , जिससे फैंस और कम्युनिटी नाखुश थी। टूर्नामेंट का सही तरीके से आयोजन करने के लिए , अफीशियल्स ने अच्छा काम किया था टूर्नामेंट को रोक कर टीम्स को डिस्क्वालिफाई करने के लिए।

PMCO Fall Split 2020 इंडिया से डिसक्वॉलिफाइएड हुई टीम्स :

Enter caption
Enter caption

Haters Esports

Team F4

TXO

MCOPS Esports

DND Mahewians

NinjaX

Indian Official

Revenge Corvus

DTHesports

WeBSiTE

Reckless Esports

PMCO Fall Split 2020 पाकिस्तान डिसक्वॉलिफाइएड टीम्स :

Enter caption
Enter caption

Team Xetreme

47 esports

HotsshotSs

The Hellfires

Team Ecstasyyy

TeamHellfire

Pak Falcon

riskOP

अफीशियल्स ने सभी कप्तानों Tencent team और Nodwin team के साथ एक मीटिंग भी रखी।

रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर्स PMCO Fall Split 2020 के लिए :

करीब 80,000 से ज़्यादा टीम्स ने रजिस्टर किया था इस ओपन टू आल टूर्नामेंट में जो किसी भी PUBG MOBILE टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा है। टॉप पांच टीम्स PUBG Mobile Club Open Fall Split इंडिया से आगे बढ़ेंगी और खेलेंगी PUBG Mobile Premier League साउथ एशिया सीजन 2 में।

PMCO साउथ एशिया की टॉप चार टीम्स और PMCO पाकिस्तान फॉल फाइनल्स से तीन टीम्स भी खेलेंगी PMPL साउथ एशिया S2 में।

इस महीने की शुरुआत में , टेनसेंट ने अनाउंस किया था की 531 टीम्स को ऑनलाइन क्वालीफायर्स से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था चीटिंग की वजह से। PUBG MOBILE वालो ने इन टीम्स की लिस्ट अफीशियली नहीं निकाली थी लेकिन इनके एंटी हैकिंग सॉफ्टवेयर की मदद से यह टीम्स हमेशा के लिए बैन हो गई हैं।