PUBG Mobile India Series 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजों की तारीख सामने आयी

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile India Series 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजों के लिए हर एक प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहा है। PUBG Mobile India Series 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजे 31 मई को आने वाले थे।

हालांकि, किसी कारण से तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। अधिकारियों ने देरी का कोई कारण नहीं बताया है। खैर, प्रशंसकों और हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। PUBG Mobile ने प्रतियोगिता के इन गेम क्वालीफायर्स की दिनांक जारी कर दी है।

PUBG Mobile India Series 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजे सामने आने की तारीख

अधिकारियों के अनुसार, PUBG Mobile India Series 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजे 4 जुलाई 2020 को सामने आएंगे। नतीजों की दिनांक किसी कारण की वजह से आगे बढ़ा दी गयी थी।

PUBG Mobile India Series 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजे 4 जुलाई 2020 तक आएंगे।

ऑनलाइन क्वालीफायर्स में 256 टीमें होगी जिसमें से 248 टीमें इन-गेम क्वालीफायर्स से आएगी और 8 टीमों को इनवाइट किया जाएगा।

इस दौरान प्रतियोगियों को कुल 15 मैच खेलने थे। सिर्फ शीर्ष 10 गेम्स को चुना चुना जाएगा और इन्हीं से टीम का चयन होगा। जल्द ही क्वालिफाइंग टीमों को ई-मेल से सिलेक्शन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

इनवाइट की गई हुई टीमों की सूची ऑनलाइन क्वालीफायर्स के बाद सामने आएगी।

PUBG Mobile India Series 2020 की इनामी राशि 50 लाख रुपये है और इसका प्रसारण PUBG Mobile Esports के यूट्यूब चैनल पर होगा।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में मिड-रेंज के लिए सबसे अच्छी गन्स