PUBG Mobile में मिड-रेंज के लिए सबसे अच्छी गन्स

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile में कई सारे अलग-अलग प्रकार के हथियार है। हर एक गन की अपनी अलग विशेषता है और हर गन को अलग तरीके से उपयोग किया जाता है। PUBG Mobile में ज्यादातर मिड-रेंज फाइट काफी ज्यादा साधारण है और उस फाइट के लिए बढ़िया हथियारों की जरूरत होती है जिससे आप उन्हें पराजित कर पाएं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile World League में कौन-सी टीमें क्वालीफाई होगी?

खिलाड़ियों को हमेशा मिड-रेंज के लिए अच्छी बंदूकें ढूंढने में दिक्कत आती है। यहां जानें मिड रेंज की सबसे अच्छी बंदूकों के बारे में।

PUBG Mobile में मिड-रेंज के लिए सबसे अच्छी गन्स

#1 M416

Entercaption

PUBG Mobile में M416 सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली गन है। इस गन पर नियंत्रण करना काफी आसान है और मिड-रेंज फाइट्स के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है। इस गन में 5.56mm गोलियां उपयोग होती है और इसका कुल डैमेज 41 का है।

#2 ग्रोज़ा

Entercaption

ग्रोज़ा गेम की सबसे अच्छी बंदूकों में से एक है। अगर इसे सही तरह से उपयोग किया जाए तो आप बड़ी आसानी से पूरी टीम को खत्म कर सकते हैं। इसका डैमेज 45 का है और इसमें 7.62mm का उपयोग होता है।

ये भी पढ़ेें:- PMIS 2020 प्रतियोगिता में क्वालीफाई होने वाली टीमों के नाम सामने आने में हुई देरी

#3 Aug A3

Entercaption

ये बंदूक ड्रॉप्स में से मिलती है और इस गन में 5.56mm का उपयोग होता है। इस गन का डैमेज 41 का है और ये काफी ज्यादा स्टेबल है। इस गन को मिड-रेंज में बिना किसी दिक्कत के उपयोग किया जा सकता है।

AR के अलावा मिड रेंज में आप DMR का उपयोग भी कर सकते हैं क्योंकि उन गन्स के 4-5 शॉट्स में ही खिलाड़ी ढेर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों आपको PUBG Mobile में M16A4 का उपयोग करना चाहिए