PMIS के नाम से प्रसिद्ध PUBG Mobile India Series 2020 भारत के कुछ बड़ी ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में से एक है। प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड खत्म हो गए हैं।
इन-गेम क्वालीफायर्स की शुरुआत 20 मई से हुई थी और ये 27 मई तक चले थे। इस दौरान प्रतियोगियों को कुल 15 मैच खेलने थे। सिर्फ शीर्ष 10 गेम्स को चुना चुना जाएगा और इन्हीं से टीम का चयन होगा।
शीर्ष 248 स्क्वाड आगे जाएंगे और अगली स्टेज का नाम ऑनलाइन क्वालीफायर्स है।
PMIS 2020 इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजों में देरी
प्रतियोगी लंबे समय से नतीजों की तलाश में थे। पिछली घोषणा के अनुसार 31 मई 2020 को नतीजे बाहर आने वाले थे।
हर कोई नतीजों का इंतजार कर रहा था लेकिन अब सबको थोड़े और दिनों तक इंतजार करना होगा। PUBG Mobile ने कहा:
PUBG Mobile India Series 2020 इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजे 2-3 दिनों में बाहर आ जाएंगे।
PUBG Mobile India के डिस्कोर्ड सर्वर पर ये बड़ी घोषणा सामने आई।
PMIS 2020 इन-गेम क्वालीफायर्स के नतीजों में हुई देरी का कारण?
देरी होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, जल्द ही क्वालिफाइंग टीमों को ई-मेल से सिलेक्शन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
प्रतियोगिता की इनामी राशि 50 लाख रुपये है और अगले चरण को PUBG Mobile Esports के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
ऑनलाइन क्वालीफायर्स की शुरुआती दिनांक भी अबतक सामने नहीं आयी है।
ये भी पढ़ें:- ESL India के PUBG Mobile Masters League में हिस्सा लेने वाली 32 टीमों के नाम सामने आए