PMPL 2020 Scrims- सीजन 3, दूसरा हफ्ता, पहला दिन: नतीजे और अंकतालिका

PMPL 2020 Scrims
PMPL 2020 Scrims

COVID-19 महामारी के चलते PUBG Mobile ने घर में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए PMPL 2020 Scrims की घोषणा कर दी थी।

PMPL 2020 Scrims के सीजन 3 के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है और इसका पहला दिन समाप्त हो गया है। दक्षिण एशिया और दक्षिणपूर्व एशिया की 24 टीमों को 3 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A और ग्रुप B की टीमों के बीच पहले दिन मुकाबला हुआ।

इस हफ्ते दक्षिणपूर्व एशिया से POWER888 ESPORT, Made in Thailand (MiTH), Aura Esport, and N.E.D Brotherhood को न्योता दिया गया था।

पहले दिन MiTH ने दो चिकन डिनर किए और 105 अंकों के साथ वो शीर्ष पर है। इसके बाद TeamIND 67 अंक से साथ दूसरे स्थान पर है वहीं vsgCRAWLERS 62 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।


PMPL 2020 Scrims सीजन 3 के दूसरे हफ्ते के पहले दिन की अंकतालिका

अंकतालिका
अंकतालिका

#1 MiTH- 105 अंक

#2 TeamIND- 67 अंक

#3 vsgCRAWLERS- 62 अंक

#4 POWER888 ESPORT- 58 अंक

#5 Elementrix- 53 अंक

#6 SynerGE- 53 अंक

#7 Marcos Gaming- 45 अंक

#8 Megastars- 44 अंक

#9 SouL- 100 अंक

#10 UMExRxN- 97 अंक

#11 TSM-Entity- 94 अंक

#12 ORANGE ROCK- 88 अंक

#13 JyanMaara- 75 अंक

#14 DEADEYES GUY- 71 अंक

#15 Aura Esport- 68 अंक

#16 INES- 62 अंक


PMPL 2020 Scrims सीजन 3 के दूसरे हफ्ते के पहले दिन सबसे ज्यादा किल्स करने वाले खिलाड़ी

#1 MiTHa PONDzai - 7 किल्स (1279 डैमेज)

#2 TeamINDTRANCE - 4 किल्स (596 डैमेज)

#3 OR Mavi- 3 किल्स (608 डैमेज)

#4 vsgCRAWL • Evo0 - 3 किल्स (582 डैमेज)

#5 SouLReGaLToS - 3 किल्स (282 डैमेज)


PMPL 2020 Scrims के तीसरे सीजन का साप्ताहिक इनाम 3000 डॉलर्स है। अंकतालिका में सबसे ऊपर रहने वाकी टीम को 1500 डॉलर्स मिलेंगे। दूसरे पायदान पर आने वाली टीम को 1000 डॉलर्स और तीसरे पायदान पर आने वाली टीम को 500 डॉलर्स मिलेंगे।

PMPL 2020 Scrims का ये सीजन 10 मई 2020 तक चलेगा। प्रशंसक इस प्रतियोगिता को PUBG Mobile Esports के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं:

youtube-cover
Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications