PMPL South Asia 2020 प्रतियोगिता को COVID-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब PUBG Mobile ने प्रतियोगिता की अगली दिनांक जारी कर दी है।
नए शेड्यूल के अनुसार, प्रतियोगिता की शुरुआत 22 मई से होगी। उस इवेंट में भारत, नेपाल और बांग्लादेश की 20 टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसका कुल इनाम 200,000 डॉलर्स है और विजेताओं को PUBG Mobile World League (PMWL) में जगह मिलेगी।
PMPL South Asia 2020 की तारीख
PMPL South Asia 2020 की शुरुआत 22 मई से होगी और इसका अंत 14 जून से होगा। इसका शुरुआती समय भारत के अनुसार शाम 6:30 बजे रहेगा। PUBG Mobile India India के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा हुई।
हम 22 मई को लाइव वापस आने वाले हैं! एक शानदार एक्शन से भरा हुआ सफर देखने को मिलेगा। यूट्यूब और फेसबुक चैनल्स पर लाइव! मिस न करें।
PMPL SA 2020 की अंकतालिका में अभी UMExRXN 137 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा SynerGE अभी 123 अंकों के साथ दूसरे वहीं TSM-Entity 121अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
PMPL SA की इनामी राशि 200,000 डॉलर्स है। खबरों के अनुसार शीर्ष 3 स्क्वाड्स को PMWL 2020 में सीधी जगह मिलेगी और बाकी दो जगहें अंतिम स्टेज की शीर्ष दो टीमों को मिलेगी।
PMPL Sout Asia के साथ ही PMIS 2020 प्रतियोगिता भी जारी रहेगी। इसका टीजर PUBG Mobile के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में जायरोस्कोप का उपयोग करने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी