PMPL South Asia 2020 का पहला हफ्ता खत्म हो गया है और अब अगले हफ्ते एक्शन जारी रहने वाला है। पहले हफ्ते के अंत तक GODLIKE लीडरबोर्ड के शीर्ष पर 254 अंकों और 3 चिकन डिनर्स के साथ मौजूद है। इसके बाद ORANGE ROCK 241 अंकों के साथ दूसरे और TSM-Entity 194 points अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। GODLIKE के SmxkieOP के सबसे ज्यादा 28 किल्स है और उनका डैमेज 4801 का रहा है।
इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल और बांग्लादेश की शीर्ष 10 टीमें 200,000 डॉलर्स की इनामी राशि के लिए और PUBG Mobile World League (PMWL) में जगह बनाने के लिए आपस में भीड़ रही है। PMPL South Asia 2020 के दूसरे हफ्ते के पहले दिन का कार्यक्रम PUBG Mobile ने जारी कर दिया है।
PMPL 2020 के दूसरे हफ्ते के पहले दिन का कार्यक्रम
PMPL South Asia 2020 का प्रसारण PUBG Mobile के यूट्यूब चैनल पर होने वाला है। हर दिन कुल 5 मैच होंगे और स्ट्रीम की शुरुआत शाम 6:30 को होगी।
ये रहा PMPL South Asia 2020 के दूसरे हफ्ते के पहले दिन का पूरा कार्यक्रम
मैचेस
- मैच 1: इरेंगल (A B C D)
- मैच 2: सेनहोक (A B C D)
- मैच 3: मीरामार (A B C D)
- मैच 4: विकेंडी (A B C D)
- मैच 5: सेनहोक (A B D E)
आप PMPL South Asia 2020 का लाइव प्रसारण यहां भी देख सकते हैं:
PMPL South Asia प्रतियोगिता 14 जून तक चलेगी जहां शीर्ष 5 टीमों को PUBG Mobile World League 2020 में जगह मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile सीजन 13 के नए रिडीम कोड्स सामने आए