PUBG Mobile की वापसी तय, कंपनी ने 5 लाख के कैपिटल के साथ भारत में किया रजिस्ट्रेशन

PUBG Mobile
PUBG Mobile

पिछले कुछ महीने PUBG Mobile फैंस के लिए काफी जायदा निराशाजनक रहे हैं। इस प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम पर सितंबर के महीने में बैन लगा दिया लेकिन हार ही में आयी खबर के अनुसार गेम की भारत में अब आसानी से वापसी हो जाएगी।

PUBG Corporation ने कुछ समय पहले घोषणा और टीजर लेकर भारत में नए वर्जन के साथ वापसी की घोषणा कर दी थी। हालांकि, रिलीज डेट अबतक सामने नहीं आयी थी। अब आयी खबर ने भारत में PUBG Mobile की वापसी पर लगभग मुहर लगा दी है


PUBG Mobile India ने भारत में आधिकारिक रूप से रजिस्टर की अपनी कंपनी

PUBG India की जानकारी
PUBG India की जानकारी

PUBG India अब आधिकारिक रूप से कंपनी के रूप में नामांकित हो गयी है। 21 नवंबर की दिनांक को उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ रजिस्टर किया और 5 लाख की कैपिटल दी और 15 लाख रुपयों का ऑथोराइज़्ड कैपिटल दिया।

इसके साथ ही शॉन (हयूनिल) सोहन और कुमार कृष्णन अय्यर को कंपनी के डायरेक्टर्स के रूप में अपॉइंट क्या गया है। LiquipediaMemphiz की पोस्ट से और भी ज्यादा जानकारी मिलती हैं। सोहन असल में Krafton के हेड ऑफ कॉर्पोरेट डेवलपमेंट है वहीं कुमार कृष्णन अय्यर के पास कई भारतीय कंपनी की डायरेक्टरशिप है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारत वर्जन की डाउनलोड लिंक थोड़ी देर के लिए नजर आ रही हैं

PUBG India Private Limited के डायरेक्टर भी है कुमार कृष्णन अय्यर
PUBG India Private Limited के डायरेक्टर भी है कुमार कृष्णन अय्यर

PUBG Corporation ने भारत में 100 मिलियन डॉलर्स निवेश करने की घोषणा की है। PUBG Mobile India से जुडी हुई कोई भी आधिकारिक घोषणा के लिए आप उनके सोशल मीडिया पेज को फॉलो कर सकते हैं:

इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें

फेसबुक: यहां क्लिक करें

यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें

वेबसाइट: यहां क्लिक करें

डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय स्टार्स ने #RecognizeEsportsinIndia की शुरुआत की, स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को संदेश देने का हुआ प्रयास

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications