PUBG मोबाइल के नए अपडेट का साइज आया सामने

PUBG मोबाइल अपडेट
PUBG मोबाइल अपडेट

PUBG मोबाइल के ऑफिशल पैच नोट्स की जानकारी निकाल दी गयी है। डेवलपर्स अब नया अपडेट ग्लोबली लांच करने को तैयार है,जिसकी डेट 7 मई है । इस नए अपडेट का सबसे ख़ास फीचर Mad Miramar है। इसके साथ साथ इस अपडेट में Safety Scramble Mode, Jungle Adventure Mode और Cheer Park भी ऐड किये गए हैं।

अपडेट का साइज IOS और Android दोनों के लिए अलग है। IOS में इसका साइज 2.21 जीबी है और एंड्रॉयड में इसका साइज 1.97 जीबी है। यह अपडेट दोनों प्लेटफॉर्म्स पर 7 मई को आ जाएगा। यह अपडेट आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इस अपडेट के चलते इन-गेम सर्वर बंद नहीं किये जायेंगे। खिलाड़ियों को यह सलाह दी जा रही है कि जितना जल्दी हो सके अपडेट इंस्टॉल कर ले क्योंकि जो खिलाड़ी यह अपडेट इंस्टॉल नहीं करेंगे,वो यह गेम उन खिलाड़ियों के साथ नहीं खेल पाएंगे जो की इसको अपडेट कर चुके होंगे।

PUBG मोबाइल अपडेट 0.18.0
PUBG मोबाइल अपडेट 0.18.0

· यह नया अपडेट अपने साथ कुछ नए फीचर्स ला रहा है;-

· अपडेटेड मीरामर और सैंडस्टॉर्म ।

· Win94 2.7x स्कोप के साथ।

· कैंडेड साइट भी अवेलेबल होगी।

· क्लासिक मोड में नया कंटेंट :- जंगल एडवेंचर sanhok में।

· नया वेपन सिस्टम: - गन क्राफ्ट फिनिश।

· नया वेपन:- P90 एरीना मोड में।

· रॉयल पास सीजन 13 :- टॉय प्ले ग्राउंड (13 मई को अवेलेबल )।

· ब्लूहोले मोड: नया evo - ग्राउंड एक्सपीरियंस।

· नया अपडेट चीटर्स को पकड़ने के लिए।

PUBG मोबाइल द्वारा यूट्यूब पर शेयर करी गयी जानकारी :-

youtube-cover

जो खिलाड़ी इस गेम को 13 मई से पहले अपडेट करलेंगे,उनको कुछ स्पेशल आइटम्स मिलेंगे:-

1 रेडियो

2,888 BP

3 Lieutenant Parsec Backpack

इस अपडेट के बाद,रॉयल पास सीजन 13 भी जल्द ही आ जायेगा। 13 मई 2020 को रॉयल पास का नया सीजन आ जायेगा और खिलाड़ी मिशन पूरे करके रिवार्ड्स अनलॉक कर पाएंगे।