PUBG MOBILE : 4 ऐसी गलतियां जिनको ठीक कर के आप बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं

Image Credits: Dotesports
Image Credits: Dotesports

PlayersUnknown's Battleground (PUBG) एक सबसे ज़्यादा खेले जाने वाले गेम कि लिस्ट में टॉप पर आ गया है करोड़ो यूजर के साथ दुनिया भर के देशों में। इस गेम कि पॉपुलैरिटी COVID -19 महामार की वजह से और बढ़ गयी है क्योंकि लोग इसके सहारे अपना लॉक डाउन गुज़ार रहे हैं। काफी खिलाड़ी इस गेम को मास्टर कर चुके हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अभी भी कुछ गलतियों की वजह से मर जाते हैं।

Image Credits: NDTV Gadgets 360
Image Credits: NDTV Gadgets 360

हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो बहुत छोटी हैं लेकिन आपके गेम को नुक्सान पंहुचा सकती हैं।

1) अगर आपको कोई देखले और आपको गोलियां मारे , तो बेहतर यही होता है कि आप नीचे रहे और दुश्मन की नज़र से दूर रहे। केमोफ्लजिंग सबसे ज़्यादा फाएदेमंद होता है चिकन डिनर जीतने के लिए। खिलाड़ियों को अपना ऑउटफिट मैप के हिसाब से सेट करना चाहिए। अगर आप ERANGEL में खेल रहे हैं तो आपका ऑउटफिट ग्रीन या कोई डार्क रंग का हो सकता है वही MIRAMAR में आप ब्राउन रंग का ऑउटफिट पहन सकते हैं और VIKENDI में पूरा वाइट।

2) काफी खिलाड़ी लूट में व्यस्त हो जाते हैं और इस ही कारण की वजह से वह जोन पर ध्यान नहीं देते। एक प्रो खिलाड़ी को लूट के साथ साथ एक गाडी भी तैयार रखनी चाहिए जिससे लूट पूरी होते ही वह आराम से जोन में जा सके।

3) अगर आप एक स्क्वाड में खेल रहे हैं , तो ध्यान रखे की मैप में कोई एक ही खिलाड़ी लोकेशन मार्क करे। अक्सर ज़्यादा लोगों के मार्क करने से बहुत दिक्क्त हो सकती है क्योंकि इस वजह से आपकी लैंडिंग में प्रॉब्लम आएगी जिससे आपको काफी नुक्सान होगा।

4) काफी खिलाड़ी एक बहुत छोटी सी गलती करते हैं जो है घर के दरवाज़े बंद ना करना। हमेशा लूट के समय घर के दरवाज़े बंद करने ज़रूरी होते हैं क्योंकि एक मैच में 100 खिलाड़ी आते हैं और आपकी जगह के आस पास और लोगो के होने के बहुत चांस होते हैं। सिर्फ एक गन और अच्छे स्कोप के साथ दुश्मन आपके खुले दरवाज़ों से आपको स्पॉट कर सकते हैं और बहुत नुक्सान पंहुचा सकते हैं।

Edited by raghav2mathur