PUBG MOBILE : 5 टिप्स FLARE गन यूज़ करने की सीजन 13 में 

PUBG Mobile Flare Gun, picture credits: YouTube
PUBG Mobile Flare Gun, picture credits: YouTube

PUBG MOBILE एक फ्री बैटल रॉयल गेम है जो इंडिया में बहुत फेमस हो चुका है। इस गेम ने इंडियन मोबाइल E -SPORTS को अलग उचाईयों पर पहुंचाया है और आने वाले समय में भी बेशक ऐसा ही होगा। PUBG MOBILE खिलाड़ियों में जीतने की चाहत को बढ़ता है और खिलाड़ी इस ही वजह से अलग अलग तरीके ढूंढ़ते हैं अपने दुश्मन खिलाड़ियों से बेहतर बनने की । गेम में बेहतर बनने के बहुत से तरीके हैं और उनमे से एक है FLARE गन का सही इस्तेमाल करना जो की मैप पर काफी जगह पायी जा सकती है। यह गन आसमान में FLARE शूट करती है जिससे प्लेन को एयरड्रॉप का मैसेज मिल जाए । इन ड्रॉप्स में वेपन्स और सप्लाई मिलती है और ख़ास कर की वह बंदूकें जो एयरड्रॉप से मिलती हैं जैसे की AWM और MK14। इसीलिए यह जानना ज़रूरी है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं जिससे आप इसका पूरा फैयदा उठा सकें ।

जगह :

PUBG Mobile, picture credits: steemit
PUBG Mobile, picture credits: steemit

यह गन चलाने के लिए सही जगह ढूंढ़ना बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि यह बाकी दुश्मनो को बहोत जल्दी आकर्षित करती है। पहली चीज़ जो आपको हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए वो यह है कि आप कभी भी यह बन्दूक जोन के बाहारन चलाएं। ऐसा करने से आपको वेपन्स नहीं मिलेंगे बल्कि एक ARMOURED UAZ व्हीकल आएगा ड्राप में। इसीलिए हमेशा यही बेस्ट होता है अगर आप इसको जोन के अंदर ही यूज़ करें।

जागरूकता और सराउंडिंग्ज़ :

PUBG Mobile, picture credits:The Indian Express
PUBG Mobile, picture credits:The Indian Express

कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि DROP किसी पेड़ या घर पर अटक जातें है इसीलिए हमेशा हमे FLARE ओपन एरिया में यूज़ करनी चाहिए । आस पास की जगहों पर स्कोप से नज़र रखना भी ज़रूरी होता है जिससे आप ध्यान रख पाएं की कोई आपका ड्राप चुराने तो नहीं आ रहा ।

पोजीशन :

PUBG Mobile Position, picture credits: YouTube
PUBG Mobile Position, picture credits: YouTube

FLARE चलने में रिस्क बहुत होता है क्योंकि यह बहोत दुश्मनो को आकर्षित करती है। इसीलिए FLARE चलाते टाइम खुदको सही तरीके से पोजीशन करना बहुत ज़रूरी होता है। लूट बॉक्स के आस पास स्मोक करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन कई बार यह आपका विज़न ब्लॉक कर देता है और आपको दिक्क्त हो सकती है दुश्मनो को देखने में ।

लालच देना :

PUBG Mobile, picture credits: whatculture
PUBG Mobile, picture credits: whatculture

लालच देना एक काफी अच्छा तरीका हो सकता है दुश्मनो से बचने का और लूट हासिल करने का। FLARE चलाने के बाद किसी पास की बिल्डिंग या कवर में चुप जाएँ और इंतेज़ार करिये दुशमनो के आने का। जब दुश्मन आपके ड्राप को लूट रहे हो और अच्छे से आपके निशाने पर हो तब आप फायर कर सकते हैं उनके ऊपर ।

ऐसा करने से ड्राप की लूट के साथ साथ आपको दुश्मनो से भी कुछ एक्स्ट्रा सामान मिल सकता है । लेकिन ये भी ध्यान से करना चाहिए क्योंकि कभी कभी ये प्लान उल्टा भी पड़ सकता है।

एंडिंग सर्कल्स :

PUBG Mobile Circles, picture credits: YouTube
PUBG Mobile Circles, picture credits: YouTube

FLARE GUNS शुरू और बीच के सर्कल्स में इस्तेमाल करना फाएदेमंद होता है। इनका इस्तेमाल गेम के आखिर में करना बहुत गलत साबित हो सकता है क्योंकि तब सारे खिलाड़ी पास और अच्छी लूट के साथ होते हैं।

आखिरी के सर्कल छोटे होने की वजह से FLARE की तरफ दुश्मन बहुत जल्दी आ सकते हैं।

Edited by raghav2mathur