PUBG MOBILE एक फ्री बैटल रॉयल गेम है जो इंडिया में बहुत फेमस हो चुका है। काफी लोग अब इस गेम को एक प्रोफेशन के तौर पर अपनाना चाहते हैं । अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स आपका गेम बहुत हद्द तक सुधार सकती हैं और खराब कंट्रोल रिकॉईल का एक कारण हो सकता है खराब सेंसिटिविटी सेटिंग्स का। काफी PUBG के खिलाड़ी gyroscope का इस्तेमाल करते हैं जो कि एक फ़ोन का सेंसर होता है फ़ोन में जो स्क्रीन ओरिएंटेशन को संभाल कर रिकॉईल कंट्रोल करता है। यह gyroscope ज़्यादतर वही खिलाड़ी यूज़ करते हैं जिनका two फिंगर सेटअप होता है। बाकी खिलाड़ी जो अलग सेटअप यूज़ करते हैं वह gyroscope से दूर रहना पसंद करते हैं।
यहाँ नीचे सेटिंग्स दी गयी हैं उन खिलाड़ियों के लिए जो gyroscope यूज़ नहीं करते :
कैमरा सेंसिटिविटी (फ्री लुक ) PUBG Mobile में :
कैमरा सेंसिटिविटी (फ्री लुक ) एक बटन होता है जिसका इस्तेमाल किया जाता है देखने के लिए अलग डायरेक्शन में जब खिलाड़ी मूव कर रहा हो।
कैमरा सेटिंग्स PUBG Mobile में :
कैमरा सेटिंग्स बहुत ज़रूरी होती हैं। यह सेटिंग्स कैमरा का एंगल इन्फ्लुएंस करती हैं स्कोप के साथ और उसके बिना भी। शुरुवात में खिलाड़ियों को दिक्क्त हो सकती है इन सेटिंग्स को समझने में । आप अपनी पसंद के हिसाब से भी इसको सेट कर सकते हैं।
Aim डाउन साइट सेटिंग्स PUBG Mobile में :
AIM डाउन साइट सेटिंग्स PUBG MOBILE में बिना किसी शक के सबसे ज़रूरी चीज़ होती है। यह सेटिंग्स रिकॉईल कंट्रोल करने में मदद करती हैं। यह सेटिंग्स तब काम आती हैं जब आप शूट कर रहे हो और आपको रिकॉईल सही तरीके से संभालना हो। यह सेंसिटिविटी सेटिंग्स लेआउट के हिसाब से सेट करनी होती है और ऊपर दी गयी तस्वीर की सेटिंग्स थ्री फिंगर और फोर फिंगर में आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। अगर आप 2 फिंगर सेटअप यूज़ कर रहे है तो आपको यही सलाह दी जाएगी की आप सेंस्टिविटी बढ़ा लें क्योंकि 2फिंगर में सेंसिटिविटी ज़्यादा होना बेहतर होता है। सेंसिटिविटी हमेशा अपनी पसंद से सेट करनी चाहिए और इसीलिए आप इसको कभी भी चेंज कर सकते है गेम में।