PUBG Mobile में आया नया बग, प्लेन हो रहा है गायब

PUBG Mobile
PUBG Mobile

हाल ही में PUBG Mobile का 0.12.0 अपडेट आया था। इस नए वर्जन के साथ कुछ नए मोड्स और नई चीज़ें आयी थी। हालांकि, PUBG Mobile के इस अपडेट के साथ गेम में कुछ दिक्कतें भी आ रही है और इसमें से एक बग सामने आया है।

दरअसल, गेम के दौरान एयरक्राफ्ट गायब हो रहा है और खिलाड़ियों की आसमान से लैंडिंग हो रही है। PUBG Mobile के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट ने इस बग पर नजर डाली और कहा कि इस विषय पर वो जांच करेंगे।

"हमें पता है कि प्लेन गायब हो रहा है और पैराशूट में दिक्कतें आ रही है। इस समस्या पर नजर डाली जाएगी और जल्द ही इसे सही किया जाएगा। हम इस परेशानी के लिए माफी मांगते हैं और समर्थन के लिए धन्यवाद।"

पिछले कुछ समय से खिलाड़ी इस बारे में बात कर रहे हैं। ये बग सिर्फ एंड्रॉयड पर आया है लेकिन iOS वर्जन में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।

PUBG Mobile में नया बग क्या है?

Credit: GuruGamer
Credit: GuruGamer

मैप में घुसने से पहले एयरप्लेन गायब हो जाता है। बहुत सारे मौकों में, जब गेम शुरू होता है तो खिलाड़ियों के पास जम्प का विकल्प आ जाता है लेकिन मैप नहीं दिखता। हालांकि, जम्प का बटन काम नहीं करता।

साथ ही खिलाड़ियों की लेंडिंग की जगह में भी दिक्कतें आ रही है। इन सारे बग्स के अलावा और भी कई दिक्कतें आ रही है। साथ ही जो खिलाड़ी जोन के बाहर लैंड करते हैं तो उन्हें गेम को कंट्रोल करने में दिक्कत आ रही है। उम्मीद है कि जल्द ही ये दिक्कतें खत्म हो जाएं।

ये भी पढ़ें:- इशांत शर्मा ने बताया, कैसे PUBG Mobile आपके शादीशुदा जीवन में दिक्कत ला सकता है

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications