PUBG Mobile ESL प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुई टीमों की सूची

PUBG Mobile
PUBG Mobile

ESL भारत की कुछ बड़ी प्रीमियर Esports लीग्स में से एक है। सफलतम चौथे सत्र के बाद इस प्रतियोगिता का पांचवा सत्र शुरू होने वाला है। इस प्रतियोगिता में PUBGMobile, FIFA 20, और Clash of Clans को पहली बार जोड़ा जा रहा है।

भारत में PUBG Mobile काफी ज्यादा लोकप्रिय है और इसे प्रतियोगिता में जोड़ने का इससे अच्छा समय नहीं था। खैर, PUBG Mobile पहली बार लाया गया है और इस वजह से इससे पहले सीडिंग कप आयोजित किये गए थे।

सीडिंग कप

कुल 16 टीमों सीडिंग कप से क्वालीफाई होगी और फिर मास्टर लीग में खेलेगी। इस कप में हर एक टीम रजिस्टर कर सकती है।

फॉरमेट (प्रारूप)

सीडिंग कप के शुरुआती दो राउंड नॉकआउट राउंड्स होंगे। जो टीम ज्यादा पॉइंट्स हासिल करेगी और मैच जीतेंगी, वो अगले राउंड के लिए क्वालीफाई हो जाएगी। अंतिम राउंड बेस्ट ऑफ थ्री रहेगा जहां फाइनल्स के लिए टीमों को चुना जाएगा।

शुरुआती दिनांक

सीडिंग कप की शुरुआत 25 मई 2020 को 1229 टीमों के साथ हुई थी। नॉकआउट प्रतियोगिता 26 मई और फाइनल 27 मई को हुए। सीडिंग कप का अंत हो गया है और ये रही क्वालीफाई हुई टीमों की सूची।

PUBG Mobile ESL सीडिंग कप में क्वालीफाई हुई टीम्स

1. ISO OFFICIAL

2. ORB Officials

3. SWAT OFFICIAL

4. Off guard

5. TEAM RAMPAGE

6. The Sinners

7. TEAM REKR

8. MAGNETIX eSports

9. bYe Official

10. GTR official

11. InCredibl3e

12. Team Strategy

13. 2EZ4xF5

14. Nexatrone eSports

15. NoExcuse

16. NAWAB

इस प्रतियोगिता के नियम एक जैसे है। सिर्फ स्कोरिंग का सिस्टम थोड़ा अलग रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में मुफ्त में प्रीमियम क्रेट कूपन्स कैसे पाएं?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications