PUBG MOBILE वालो ने हाल ही में अपने गेम के अपडेट 0.19.0 का बीटा वर्जन निकला है जिसमे उन्होंने काफी नयी चीज़ें डाली हैं। नए मोड्स से लेकर मैप तक, इस अपडेट में काफी चीज़ें है देखने लायक। PUBG MOBILE के हाल ही के अपडेट 0.18.0 में खिलाड़ियों को miramar का अपडेट मिला था। खिलाड़ी चाहते थे की नए अपडेट में उन्हें नया ERANGEL मैप भी मिले हालाँकि टेनसेंट गेमिंग वालो ने उनको सरप्राइज कर दिया एक नया FOUREX मैप निकाल कर बीटा वर्जन में। इस नए मैप में SANHOK और ErangeL दोनों के पार्ट्स देखने को मिले हैं। यह मैप क्लासिक मोड का ही हिस्सा होगा और ग्लोबल वर्जन जल्द ही रिलीज़ कर दिया जायेगा। एक और अच्छी बात यह है की खिलाड़ी इसमें भी अपनी रैंक पुश कर सकते हैं बाकी मैप्स की तरह। यह मैप ख़ास सिर्फ PUBG के MOBILE प्लेटफार्म के लिए लांच किया जायेगा। PUBG 0.19.0 बीटा वर्जन अब बाहार आ चुका है एंड्राइड और IOS दोनों डिवाइस के लिए। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की IOS डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी इस बीटा वर्जन को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह नया बीटा वर्जन 0.19.0 कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें IOS डिवाइस में ?
यहाँ नीचे दिए गए कदम फॉलो करें PUBG MOBILE के बीटा वर्जन को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए :
डाउनलोड लिंक PUBG Mobile 0.19.0 बीटा IOS के लिए
अपने डिवाइस में सफारी ब्राउज़र खोलें और ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करें। ( सफारी ब्राउज़र ज़रूरी है)
डाउनलोड बहुत जल्द शुरू हो जाएगा । डाउनलोड शुरू होने तक प्रतीक्षा करें।
डाउनलोड हुई फाइल को खोलें और उस बीटा वर्जन को इनस्टॉल करें अपने फ़ोन में।
अपने फ़ोन की सेटिंग्स पर जाएं और >>General>>Device Management>>PUBG Mobile बीटा को ट्रस्टेड अप्प मार्क करें।
अब PUBG MOBILE के लेटेस्ट बीटा वर्जन को होम स्कीन से खोलें और गेम का मज़ा लें।
बीटा वर्जन इनस्टॉल करने से पहले ध्यान रहे की आपके फ़ोन में स्टोरेज स्पेस खाली हो। इस अपडेट के बीटा वर्जन का साइज लगभग 1.9GB है। आपको PUBG का नार्मल वर्जन हटाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि यह बीटा वर्जन से उसका कोई रिलेशन नहीं है और दोनों एक डिवाइस पर चल सकते हैं।