PUBG MOBILE एक ऐसा गेम है जिसमे हर गन की काफी सारी स्किन्स होती हैं खिलाड़ियों के लिए। ज़्यादातर हर खिलाड़ी की इच्छा होती है कि यह स्किन्स उसे यूज़ करने के लिए मिलें जिससे उसका गेम प्ले बेहतर लगे। AKM गेम में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली गन है जो 7.62 MM की गोलियां यूज़ करती है और बहुत अच्छा डैमेज देती है ख़ास कर क्लोज रेंज फाइट्स में। यह AR बहुत यूज़ होती है इसीलिए खिलाड़ी रिडीम कोड्स ढूंढ़ते हैं इसकी स्किन हासिल करने के लिए।
AKM स्किन्स मुफ्त में कैसे हासिल करें?
#1 Redeem Codes
एक तरीका रिडीम कोड्स है यह स्किन्स हासिल करने का। PUBG MOBILE वाले काफी बार रिडीम कोड्स निकाल ते है किसी इवेंट के दौरान या किसी ख़ास अफसर पर। यह कोड्स खिलाड़ियों को एक बहुत अच्छा मौका देते हैं फ्री में स्किन्स हासिल करने का।
रिडीम कोड्स यूज़ करने के लिए रिडेम्पशन सेंटर पर जाएँ और सारी डिटेल्स सही तरीके से भरें। यह रिडीम कोड्स हमेशा के लिए नहीं होते और कुछ ख़ास समय के लिए ख़ास मात्रा में आते है तो आपको जैसे ही ये मिले आप इनका जल्द से जल्द उपयोग कर लें । अगर रिडीम कोड भरते टाइम एरर दिखाए तो इसका मतलब कोड एक्सपायर हो गया या फिर स्किन्स की लिमिट खत्म हो चुकी है।
#2 Earning UC
ऐसे काफी तरीके होते हैं जिनके ज़रिये खिलाड़ी फ्री में UC जीत सकते हैं और फिर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं स्किन्स खरीदने में। ऐसी काफी GPT साइट्स होती है जिनके ज़रिये आप यह खरीद सकते हैं।
कुछ ऐसे भी कदम है जिनके ज़रिये सही तरीको का इस्तेमाल कर के आप फ्री स्किन्स हासिल कर सकते हैं। कुछ वीडियो और अप्प्स ऐसे भी होते हैं जो आपको फ्री में स्किन्स और काफी चीज़ें देने का वादा करते हैं और बदले में आपसे कुछ डाउनलोड करवाते है। यह ज़्यादातर फ़र्ज़ी होते हैं और काम नहीं करते। अगर यह काम कर भी जाए तब भी यह अवैध माने जाते हैं क्योंकि यह Tencent Games की TERMS OF SERVICE के खिलाफ होते हैं।