PUBG Mobile में गन्स की ख़ास स्किन्स पाना आसान काम नहीं होता। यह आपको नार्मल क्रेट को खोलने से मिलनी मुश्किल होती है और आपको UC खर्च करने पड़ते हैं। M416 एक ऐसी बन्दूक है जिसकी स्किन्स काफी अलग और स्टाइलिश होती है इसीलिए खिलाड़ी इसको बहुत पसंद करते हैं।
STEP 1
कूपन्स और क्रेट वाउचर कलेक्ट करें और इनका इस्तेमाल करें। M416 की स्किन पाने के लिए.कूपन्स और वाउचर की एक्सपायरी की चिंता किये बिना आप इनका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप किसी क्रेट को खोलना चाहते हैं तो बेफिक्र हो कर इन का इस्तेमाल करें।
STEP 2
500 दुश्मनों को असॉल्ट राइफल्स से मारें और पाएं desert camo स्किन फॉर M416। अगर आप देखना चाहते हैं कि आपने कितने दुश्मनों को मारा है तो अचीवमेंट सेक्शन में जा कर आप चेक कर सकते हैं कि आप इस अचीवमेंट से कितना दूर हैं।
STEP 3
क्रेट को अनलॉक करते रहें जब तक आप को अपनी मनपसंद बन्दूक की स्किन नहीं मिल जाती। इसके लिए आपको फ्री क्रेट जो कि आपको BP के ज़रिये मिलती है उसका इस्तेमाल करना होगा जब तक आपको M416 की कोई स्किन नहीं मिल जाती।
एक बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी दुश्मन को मारते हैं जिसके पास यह स्किन है ,तो यह स्किन आपके पास नहीं आती है किसी भी स्थिति में।
M416 खिलाड़ियों की मनपसंद बन्दूक मानी जाती है जब बात ख़ास कर मिड रेंज फाइट्स की हो। काफी टॉप प्लेयर्स इसमें 3X या 6X लगाकर इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। अगर इसमें आप प्रॉपर अटैचमेंट्स लगाते हैं तो इसका इस्तेमाल करना और आसान हो जाता है।
M416 के कुछ ख़ास फीचर
1) वर्सिटैलिटी - यह एक ऐसी चीज़ है जिससे सब सेहमत रहेंगे। M4 एक ऐसी बन्दूक है जिसको आप किसी भी तरह की फाइट्स के लिए यूज़कर सकते हैं और ये आपको कभी निराश नहीं करेगी।
2) अटैचमेंट्स - यह एक ऐसी बन्दूक है जिसमें हर प्रकार का छोटे से छोटा पार्ट लग जाता है जो इसको और बेहतर बनाता है। इसमें लोअर रेल ग्रिप, टैक्टिकल स्टॉक, मज़ल शामिल है।
4) फायरिंग स्पीड - यह ज़्यादातर सब जानते हैं कि सारे AR बंदूकों में से इस बन्दूक का फायरिंग रेट हाईएस्ट है । बस ग्रोज़ा का DPS इससे बेहतर है क्योकि वह 7.62 कैलिबर की गोलियों से चलती है। अगर 5.56 की बंदूकों में देखें , तो इसका कोई मुक़ाबला नहीं है।
5) डैमेज - M4 का डैमेज सारे AR में बेस्ट तो नहीं है लेकिन अगर हम 5.56 की बंदूकों में देखें तो यह बेस्ट है।