PUBG मोबाइल में फ्री स्किन्स किस तरह हासिल कर सकते हैं?

स्किन्स
स्किन्स

PUBG Mobile एक ऐसा गेम है जहां आपको जीतने के लिए अभ्यास और रणनीति की आवश्यकता रहती है। PUBG सबसे प्रसिद्ध मोबाइल गेम्स में से एक है और इस वजह से इसमें जीतना काफी बड़ी बात है। इस गेम में अलग-अलग प्रकार की पोशाकों और बंदूकों की स्किन्स है और इससे गेम को देखने का नजरिया बदल जाता है।

भले ही PUBG Mobile में फ्री क्रेट्स रहती है लेकिन उनमें खिलाड़ियों को ज्यादा खास चीज़ें नहीं मिलती है। कोई भी व्यक्ति असल पैसे लगाकर स्किन्स हासिल कर सकता है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसे तरीके है जिससे आप फ्री में स्किन्स हासिल कर सकते हैं।

बोनस चैलेंज में हिस्सा लें

बोनस चैलेंज
बोनस चैलेंज

PUBG Mobile में बोनस चैलेंज का एक विकल्प है। इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए आपको थोड़ी UC की आवश्यकता होगी और इससे आपको बोनस कोइन्स मिलेंगे जिससे आप फ्री कैश पैक पा सकते हैं। आप UC के इनाम को स्किन्स खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं। आप गेम में एडवर्टाइजमेंट देखकर बोनस कैश पा सकते हैं लेकिन इसमें काफी ज्यादा समय लगेगा।

GiveAway में हिस्सा लें

गिवअवे
गिवअवे

बहुत सारे PUBG Mobile स्ट्रीमर्स और ब्लॉगर्स है जो यूट्यूब, ट्विच या अपने ब्लॉग पर लाइव गेम खेलते हैं। PUBG Mobile का प्रसारण करने वाले और इस गेम की वीडियो डालने वाले खिलाड़ी अपने प्रशसंकों को गिफ्ट देने का प्रयास करते हैं।

हर किसी को इन स्ट्रीमर्स और PUBG मोबाइल कम्युनिटी पर नजर रखनी चाहिए। साथ ही आपको गिवअवे में हिस्सा लेना चाहिए। दरअसल, गिवअवे में एक छोटी प्रतियोगिता होती है जिसमें आपको लाइक, कमेंट और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होता है। रॉयल पास और UC के लिए अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता होती है और इनसे खिलाड़ियों को फायदा मिलता है।

टूर्नामेंट्स और कस्टम रूम्स

कस्टम रूम्स
कस्टम रूम्स

गिवअवे के अलावा यूट्यूब पर कई लोग छोटे टूर्नामेंट्स और कस्टम रूम्स भी आयोजित करते हैं। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अमूमन मुफ्त में UC दी जाती है। इन फ्री UC को आप PUBG Mobile में स्किन्स खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

कस्टम रूम्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको गेम में बढ़िया बनना होगा। साथ ही आपको एक सही टीम की जरूरत होगी जहां आपका तालमेल बढ़िया हो और सबके पास प्रतियोगी वाली सोच हो।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स

गूगल
गूगल

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एक ऐसी एप है जो आपको अपने गूगल प्ले एकाउंट में पैसा देती है। इन रिवॉर्ड्स को जीतने के लिए गूगल द्वारा बनाए गए कुछ आसान सर्वे पूरे करने होते हैं। आप इन पैसों द्वारा PUBG मोबाइल स्टोर से UC खर्च करके स्किन्स हासिल कर सकते हैं।

Edited by मयंक मेहता