PUBG Mobile के नए सीजन के शुरू होने की वजह से अब हर खिलाड़ी गेम में अपने अच्छे आंकड़े रखना चाहेगा। हर खिलाड़ी का मेन फोकस होता है गेम में एक अच्छा K/D रखना। एक अच्छा K/D आपको अच्छी क्लैंस या टीम से जुड़ने का मौका देता है। एक अच्छे K/D की मदद से आप अपने दोस्तों में भी अपना नाम बना सकते हैं और प्रो प्लेयर का ख़िताब भी अपने नाम के साथ जोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको बताया जायेगा कि PUBG Mobile के सीजन 13 में अच्छा K/D कैसे मेन्टेन करें।
PUBG MOBILE में K/D क्या होता है
PUBG MOBILE में K/D का मतलब होता है, किल पर डेथ का अनुपात, इसका मतलब यह है कि आप मरने से पहले कितने लोगों को मारते हैं। अपना K/D बढ़ाने के लिए कोशिश करें कि आप हर गेम में ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ियों को मारें और अपने ज़्यादातर गेम्स में चिकन डिनर हासिल करें।
सीजन 13 में 5 + का k/d कैसे मेन्टेन करें
#1 चिकन डिनर जीतने की कोशिश करें
K/D के लिए पुश करते समय खिलाड़ियों को ज़्यादा से ज़्यादा चिकन डिनर जीतने की कोशिश करनी चाहिए। हमेशा अपने अधिकतर मैच जीतने की कोशिश करें कि क्योंकि चिकन डिनर आपका k/d काफी हद तक बढ़ा सकता है।
#2 हॉट ड्रॉप्स के पीछे ना भागें
एक और तरीका अपना K/D बढ़ाने का यह है कि आप एयर ड्रॉप्स से दूर रहें । ऐसे एयर ड्रॉप्स के पास गन-फाइट्स होने के चान्स बहुत होते हैं और ऐसी स्थिति में आपके मरने के चांस भी काफी बढ़ जाते हैं।
#3 रैंडम लोगों के साथ ना खेलें
बहुत से प्लेयर्स काफी बार रैंडम लोगो के साथ स्क्वाड में शामिल हो कर मैच खेलते हैं जो कि गलत निर्णय हो सकता है। अनजान लोगों के साथ खेलते हुए बहुत चान्स है कि आप लोग एक दूसरे की मदद ना करें और शायद अलग अलग ही गेम खेलें। इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ही खेले जो कि आपकी ज़िंदा रहने में सहायता भी करेंगें जिससे आपका K/D अच्छा रहेगा।
#4 स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें
आखिरी चीज़ जो आपको हेल्प करेगी 5 + का K/D रखने में वो है एक अच्छा और स्टेबल इंटरनेट का कनेक्शन। ख़राब इंटरनेट की वजह से आपकी पिंग बढ़ जाती है जिस कारण आप मर सकते हैं। एक अच्छा कनेक्शन ज़िंदा रहने में और एक अच्छा K/D बनाकर रखने में आपकी सहायता करेगा ।