Battlegrounds Mobile India की जल्दी ही वापसी होने वाली हैं। कुछ समय पहले ही काफी बड़ी घोषणा देखने को मिली हैं। दरअसल, घोषणा के साथ ही सभी के मन में सवाल था कि आखिर कब इस गेम को रिलीज किया जाएगा। खैर, डेवलपर्स ने घोषणा करते हुए बताया है कि रिलीज के पहले प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा। PUBG Mobile भारत में सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम था।
इसके बावजूद भारत में इसे पिछले साल बैन कर दिया गया था। अब इसकी वापसी की घोषणा और नाम में बदलाव के बारे में जानकारी मिल गई हैं। काफी महीनों से हर एक फैन इस दिन का इंतजार कर रहा था और अब जाकर आधिकारिक घोषणा देखने को मिल गई हैं। Krafton ने Battlegrounds Mobile India को सिर्फ भारत के लिए लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
Battlegrounds Mobile India के रजिस्ट्रेशन्स सिर्फ भारतीय खिलाड़ी कर पाएंगे
गेम की घोषणा आज आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिली। पोस्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India में खास इन-गेम इवेंट्स, पोशाकें और अन्य चीज़ें मौजूद रहेगी। इसके साथ ही गेम सिर्फ भारतीय लोगों के लिए रहेगा और लॉन्च के पहले प्री-रजिस्ट्रेशन करने पड़ेंगे। अबतक गेम की आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई हैं।
Battlegrounds Mobile India के अलग टूर्नामेंट और लीग्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में गेम का प्रतियोगी और ईस्पोर्ट्स सिन भी आगे बढ़ेगा। Krafton ने इस दौरान प्राइवेसी और डाटा की सुरक्षा को लेकर घोषणा की।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile को लेकर चौंकाने वाली घोषणा, नए नाम के साथ भारत में गेम की होगी धमाकेदार वापसी