PUBG Mobile काफी ज्यादा प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को भारत में जबरदस्त सफलता मिली थी लेकिन सितंबर के महीने की शुरुआत में इसे भारत में बैन कर दिया गया था।
इसके चलते PUBG Corporation ने काफी बड़े बदलाव किये और अब PUBG Mobile के खास वर्जन की भारत में वापसी तय हो गयी हैं। इस घोषणा के साथ ही फैंस काफी ज्यादा खुश है और इसके रिटर्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रेस रिपोर्ट में बताया गया कि PUBG Mobile के भारतीय वर्जन में कुछ बदलाव होंगे। साथ ही इन बदलावों को देश के उपयोगकर्ताओं के अनुसार लाया गया है।
PUBG Mobile का भारत वर्जन कुछ बड़े बदलाव के साथ करेगा अपनी वापसी
“ गेम की कई सारी चीज़ों को भारतीय गेमर्स के अनुसार बनाया जाएगा, जैसे गेम में एक वर्चुअल सिमुलेशन ट्रेनिंग ग्राउंड होगा, नए कैरेक्टर्स होंगे जो पहले से ही कपड़ेपहने होंगे और गेम के स्वभाव को दिखाने के लिए हरा हिट इफेक्ट जोड़ाज जाएगा। सबसे खास बात ये है कि कंपनी अब गेम खेलने के समय पर पाबंदी लगाएगा जिससे जवान खिलाडियों में अच्छी गेमप्ले हेबिट्स बनेगी।"
स्टेटमेंट के अनुसार, ये बदलाव होंगे:
#1 कैरेक्टर्स के डिफ़ॉल्ट कपडे - गेम में मौजूद कैरेक्टर्स अब पूरी तरह कपडे पहने हुए रहने वाले हैं।
#2 हिट इफेक्ट अब हरा कर दिया गया है - गेम में ये बड़ा बदलाव लाने का कारण सिर्फ इसे वर्चुअल नेचर तक ही सिमित रखने के लिए किया गया है।
#3 टाइम लिमिट होगी - जवान खिलाडियों के लिए गेमिंग की सही आदत बनाने के लिए लिमिट लगाई जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो भारत में मौजूद कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने में रूचि में रहे हैं क्योंकि इससे खिलाडियों को अच्छा अनुभव मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की भारत में वापसी का हुआ ऐलान, खास वर्जन के साथ होगा रिटर्न