PUBG मोबाइल का kr अपडेट एंड्राइड और एप्पल दोनों डिवाइस के लिए 7 मई को रिलीज़ हो गया था । PUBG मोबाइल कोरिया के नए अपडेट में बहुत से आकर्षित फीचर्स और अपडेट ऐड किये गए है जैसे कि Miramar2.0 और गोल्डन मिराडो। Miramar में आया नया सैंडस्टॉर्म फीचर भी डाला गया है जो कि 12 मई से उपलब्ध होगा।
PUBG कोरिया Update 0.18.0, 7 मई को गूगल प्ले स्टोर पर और QooApp पर सुबह 11 से 12:30 के बीच लांच कर दिया गया था ।
Donkatsu मेडल कोरियन वर्जन का सबसे ज़्यादा पॉपुलर आस्पेक्ट है जो कि आपको एक्सक्लूसिव क्रैट्स खोलने में मदद करता है। बहुत सारे स्पिन इवेंट्स भी मौजूद है इस वैरिएंट में और आप अपने उन दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं जो कि इसका ग्लोबल वर्जन यूज़ करते है, बस आप कोई ग्लोबल CLAN नहीं जॉइन कर सकते।
यह अपडेट करने के लिए आपको एंड्राइड डिवाइस में करीब 1.73 GB स्पेस चाहिए । इस अपडेट का साइज ग्लोबल वर्जन में एंड्राइड डिवाइस के लिए 1.96 GB है और एप्पल डिवाइस के लिए 2.26GB है।
PUBG मोबाइल का लेटेस्ट वर्जन अब फाइनली लांच हो चुका है। PUBG मोबाइल के पैच नोट्स के बाद,7 मई को यह अपडेट लांच कर दिया गया था।
जो खिलाड़ी इसके पहले वाले वर्जन में खेलेंगे वह उन खिलाड़ियों के साथ नहीं खेल पाएंगे जिनका गेम अपडेटेड होगा। खिलाड़ियों को यह सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द इसको अपडेट कर ले और नए फीचर्स और रिवार्ड्स के साथ इस नए अपडेट का पूरा आनंद लें। 13 मई को नया रॉयल पास सीजन भी शुरू हो जायेगा और इसीलिए 12 मई को रॉयल पास सेक्शन लॉक कर दिया जायेगा।