PUBG Mobile काफी ज्यादा प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। ये गेम अपने शानदार ग्राफिक्स के लिए प्रसिद्ध है। साथ ही गेम में रैंक, एलीट पास, टियर के अलावा लेवल का फीचर भी है। इससे पता चलता है कि गेम में खिलाडी को कितना अनुभव है और उसकी ID कितनी पुरानी है।
आप थोड़ी मेहनत करके काफी जल्दी PUBG Mobile में अपनी लेवल को बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी लेवल बढ़ा सकते हैं।
PUBG Mobile में अपनी लेवल बढ़ाने के 4 आसान तरीके
#1 ज्यादा क्लासिक मैच खेलें
PUBG Mobile में लेवल जल्दी बढ़ाना है तो आपको ज्यादा से ज्यादा क्लासिक मैप खेलने होंगे। इससे आपके EXP पॉइंट्स बढ़ेंगे और आपको फायदा होगा।
#2 लंबे समय तक सर्वाइवर करें
अगर आप काफी जल्दी लेवल बढ़ाना चाहते हैं तो कम से कम 20 मिनट एक मैच में जरूर टिकें। इसके लिए एरेंग्ल और मीरामार सबसे अच्छा विकल्प है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में M416 आसानी से हासिल करने के लिए 5 शानदार जगह
#3 EXP कार्ड्स का उपयोग करें
PUBG Mobile में मिशन्स करने में खिलाडियों को EXP कार्ड मिलते हैं। इन कार्ड्स को चली करके खिलाडी अपने EXP पॉइंट्स को डबल कर सकते हैं। इससे आपको एक मैच खेलने पर दोगुने पॉइंट्स मिलेंगे।
#4 डेली और प्रोग्रेस मिशन्स पूरे करें
PUBG Mobile में डेली मिशन्स का काफी अच्छा विकल्प है जहां से आप मुफ्त में EXP पॉइंट्स पा सकते हैं। आप हर दिन 200 EXP पॉइंट्स पा सकते हैं।
#5 आर्केड मैच खेलें
PUBG Mobile में आर्केड मोड खेलकर खिलाडी अपनी लेवल बढ़ासक्ते हैं। PUBG Mobile कम खेलने वाले खिलाडियों के लिए ये काफी अच्छा विकल्प है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile बैन के बाद चर्चा का विषय बनने वाले 5 शानदार गेम्स