PUBG Mobile बैन के बाद चर्चा का विषय बनने वाले 5 शानदार गेम्स

Image credits: Fossbytes
Image credits: Fossbytes

PUBG Mobile भारत में काफी प्रसिद्ध था लेकिन कुछ हफ्ते पहले इसे बैन कर दिया गया था। इसके बाद कई सारे शानदार गेम्स रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें आप खेल सकते हैं।

PUBG Mobile बैन के बाद रिलीज होने वाले 5 शानदार गेम्स


1. MPL Rogue Heist

Image credits: APKPure.com
Image credits: APKPure.com

हाल ही में रिलीज हुआ ये गेम PUBG Mobile और GTA से मिलता-जुलता है। इस गेम में 5 खिलाडियों की टीम टीम रहती हैं। हाल ही ये गेम रिलीज हुआ है और ऐसे में भविष्य में इसके ग्राफिक्स अच्छे होते जाएंगे। आप यहां क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।


2. BattleOps

Image credits: APKPure.com
Image credits: APKPure.com

BattleOps को PUBG Mobile बैन के बाद रिलीज किया गया था। इस गेम में शूटिंग अनुभव मिलता है और इसके ग्राफिक्स भी काफी अच्छे हैं। आप यहां क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में M416 आसानी से हासिल करने के लिए 5 शानदार जगह


3. Critical Ops: Reloaded

Image credits: APKPure.com
Image credits: APKPure.com

PUBG Mobile बैन के बाद इस गेम के सबसे अच्छे विकल्पों की बाद की जाए तो Critical Ops काफी अच्छा गेम साबित होगा। ये PUBG Mobile खेलने वाले इस गेम को काफी पसंद करेंगे। आप यहां क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।


4. FPS Shooting Commando

Image credits: APKPure.com
Image credits: APKPure.com

भारत में PUBG Mobile बैन के बाद FPS Shooting Commando को रिलीज किया गया था। ये ऑफलाइन सिंगल प्लेयर गेम है और इसके ग्राफिक्स अच्छे है। इसका इंटरफेस PUBG Mobile की तरह ही है। आप यहां क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।


5. FAU-G (अभी रिलीज नहीं हुआ है, सिर्फ घोषणा की गयी है)

Enter caption

FAU-G से हर कोई काफी ज्यादा उम्मीद लगा रहा है। PUBG Mobile बैन के कुछ दिनों बाद प्रसिद्ध भारतीय एक्टर अक्षय ने इस गेम की घोषणा की थी। इस गेम को nCore Games बना रहा है। बैन के बाद ये गेम सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया था।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के 5 टाइटल्स जिन्हें हासिल करना सबसे आसान है

App download animated image Get the free App now