PUBG Mobile Lite में अब जल्द ही अपडेट आने वाला है। इस प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम को खास उन लोगों के लिए बनाया गया था जिनके पास अच्छा मोबाइल फोन नहीं है लेकिन फिर भी वो गेम का आनंद लेना चाहते हैं।
हाल ही में इस गेम के अपडेट से जुड़ी गुप्त खबरे सामने आयी है और बताया जा रहा है कि 0.17.0 अपडेट में प्लेलोड मोड देखने को मिल सकता है। इस नए मोड में खिलाड़ी हेलीकॉप्टर उड़ा सकते हैं और रॉकेट लॉन्चर जैसी बड़ी गन्स का उपयोग कर सकते हैं।
PUBG Mobile Lite का हर एक खिलाड़ी लंबे समय से नए अपडेट का इंतजार कर रहा था और अब उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होते हुए नजर आ रहा है। PUBG Mobile Lite का 0.17.0 अपडेट 12 से 20 मई के बीच आ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अबतक तारीख की घोषणा नहीं की है।
PUBG Mobile में लंबे समय से प्लेलोड मोड उपलब्ध था और अब कंपनी गेम के छोटे वर्जन में भी इसे ला सकता है। बीटा टेस्टिंग में कम्पेनियन (पंछी) को देखा गया था और ये संकेत है कि गेम में भी ये खास चीज़ जल्द नजर आएगी।
PUBG Mobile Lite में बड़े वर्जन की तरह ही स्पॉन आइलैंड भी आएगा और लॉबी की शुरुआत स्पॉन आइलैंड से होगी। गेम शुरू होने के बाद खिलाड़ी आइलैंड पर जाकर लूट कर सकते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को वहां जाने में मुश्किलें होगी क्योंकि उन्हें नाव की जरूरत होगी।
PUBG अगले अपडेट में 'क्लेन पर्क' वाला फीचर ला सकता है जिसमें अगर आपकी क्लेन के किसी खिलाड़ी को कोई बढ़िया चीज़ मिलेगी तो आपको भी उससे फायदा होगा। खैर, अबतक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पिछले अपडेट में फ्लेयर गन आयी थी और इस बार भी बड़ी चीज़ें आ सकती है।