PUBG Mobile Lite : PUBG Mobile Lite ऑनलाइन माध्यम से खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है जिसे 2019 में डेवेलप किया गया था। ये सस्ते डिवाइस पर आसानी से रन करता है। इस बैटल रॉयल गेम का फैन बेस काफी फैला हुआ है।
ये एंड्रॉइड डिवाइस में आसानी से काम करता है जिसमें GB, RAM और मैक्सिमम स्टोरेज हो। इस एप्लिकेशन की डाउनलोड साइज 700MB है। गेमर्स पबजी मोबाइल लाइट को आधिकारिक रूप से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं।
PUBG Mobile Lite : डाउनलोड लिंक, फाइल साइज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
पबजी मोबाइल लाइट को आधिकारिक तरीके से डाउनलोड करने के लिए नीचे सलाह दी गई है:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन के ब्राउज़र में पबजी मोबाइल लाइट की आधिकरिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को डाउनलोड APK बटन पर टच करना होगा। इस ऐप की साइज 650MB है लेकिन डिवाइस में कम-से-कम 700MB खाली होना चाहिए।
स्टेप 3: खिलाड़ियों के इंटरनेट स्पीड के अनुसार एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाएगी और फाइल सही फोल्डर में सेट हो जाएगी।
स्टेप 4: उसके बाद में गेम को इंस्टॉल करें। रिसोर्सेज हो डाउनलोड करने के बाद में उचित प्लेटफॉर्म की सहायता से लॉगिन करें।
स्टेप 5: लॉगिन होने के बाद में लाइट के फीचर्स एन्जॉय कर सकते हैं।
PUBG Mobile Lite की जरूरते
इस बैटल रॉयल गेम को डाउनलोड करके खेलने के लिए खिलाड़ियों को मिनिमम स्टोरेज की जरूरत पड़ेगी। इस गेम को सस्ते डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए भी खिलाड़ियों के पास स्टोरेज होनी चाहिए। यहां पर खिलाड़ियों को सिस्टम की जरूरत दी गई है:
- ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉइड 4 और उससे ऊपर होना चाहिए
- मिनिमम RAM: 1 GB या उससे अधिक हो
- मिनिमम फ्री स्पेस : 600 MB से ज्यादा होना चाहिए
- प्रोसेसर : Qualcomm प्रोसेसर