PUBG मोबाइल LITE में शामिल टॉप 5 स्नाइपर लोकेशन

PUBG मोबाइल लाइट 
PUBG मोबाइल लाइट 

PUBG मोबाइल लाइट PUBG मोबाइल का छोटा वर्ज़न है जो कम स्पेस लेता है और ज़्यादातर हर डिवाइस में चल जाता है जो कि 1 GB RAM के साथ आते हैं। इस गेम में मैच PUBG मोबाइल के मुक़ाबले जल्दी खत्म हो जाते हैं क्योंकि इसमें एक बार में 60 लोग ही खेल सकते हैं जो कि इसको काफी रोमांचक और एंटरटेनिंग बनता है। यह एक बैटल रॉयल गेम है जिसमें खिलाड़ियों का लक्ष्य आखिरी तक टिकना और जीतना होता है। गेम को जीतने के लिए स्नाइपर बहुत हेल्प कर सकती है क्योंकि ये काफी दूरी से भी दुश्मन को मारने में सफल रहती है । हर गेम में एक स्नाइपर और असॉल्ट राइफल की जोड़ी सबसे अच्छी मानी जाती है और जीत के करीब ले जाती है।

PUBG मोबाइल लाइट में टॉप 5 स्नाइपर लोकेशन:

नीचे जगहों की लिस्ट है जहाँ आपको स्नाइपर आसानी से मिल सकती है:-

5) Pilot Plaza, स्नाइपर मिलने के चांस - Medium

PILOT PLAZA
PILOT PLAZA

गेम में प्लेन ज़्यादातर पायलट प्लाजा के ऊपर से ही जाता है तो लोग यहाँ उतर कर स्नाइपर ढूंढ़ सकते हैं। टीम के हर खिलाड़ी को स्नाइपर ढूंढ़नी चाहिए क्योकि यहाँ बहुत सारी बिल्डिंग्स होती है। प्लेन के रूट की वजह से यहाँ खतरा थोड़ा ज़्यादा है क्योकि यहाँ काफी लोग उतरते हैं तो आपको हमेशा अपनी टीम के साथ यहाँ उतरना चाहिए।

4) OLD BASIN, स्नाइपर मिलने के चांस - Medium

OLD BASIN
OLD BASIN

इस जगह स्नाइपर मिलने के चांस और जगहों के मुक़ाबले कम है लेकिन यहाँ ज़्यादा लोग नहीं उतरते इसीलिए हो सकता है यहाँ आपको काफी आराम से स्नाइपर मिल जाए। इसी के साथ इस जगह में आपको 5.56 कैलिबर की गोलियां और m416 जैसी अच्छी बंदूके भी मिल सकती है। यह जगह छोटी है इसीलिए आपको लूट करने में टाइम भी कम लगेगा।

3) EAST PORT, स्नाइपर मिलने के चांस - Medium

EAST PORT
EAST PORT

यह जगह आजकल काफी लोकप्रिय है और अगर पहला जोन स्टेडियम से दूर है तो आप आराम से यहाँ उतरकर लूट कर सकते हैं। स्नाइपर आपको कंटेनर के ऊपर या अंदर मिल सकती है। सिर्फ स्नाइपर ही नहीं आप यहाँ पर आराम से बाकी लूट भी कर सकते हैं और गंभीर फाइट्स के समय बिल्डिंग्स में कवर भी ले सकते हैं।

2) Thirdhill, स्नाइपर मिलने के चांस - High

THIRDHILL
THIRDHILL

THIRDHILL एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत सारी बिल्डिंग्स है जिनमें स्नाइपर आसानी से मिल जाती है। स्टेडियम के पास होने की वजह से ये फाइट्स लेने के लिए भी अच्छी जगह है और काफी बार जोन भी इस जगह के फेवर में बनता है तो ये पूरी तरह आपको अच्छी स्थिति में ले जाता है।

1) STADIUM, स्नाइपर मिलने के चांस - High

STADIUM
STADIUM

यह सबसे बेस्ट लोकेशन है पूरे मैप में स्नाइपर ढूंढ़ने की। यहाँ उतर कर आपको बिल्डिंग में स्नाइपर आसानी से मिल जाती है और उसके साथ लूट भी बहुत अच्छी मिलती है। लेकिन इतना सब होने की वजह से यहाँ बहुत ज़्यादा लोग आना पसंद करते हैं जिस वजह से यहाँ रिस्क बहुत गंभीर है। हमेशा अपनी टीम के साथ ही यहाँ उतरना चाहिए और शुरुआत में ही लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications