M416 VS G36C: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?

 PUBG Mobile में बेहतर कौन है?
 PUBG Mobile में बेहतर कौन है?

PUBG Mobile एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। यहां पर कई सारे अलग-अलग तरीके के हथियार मौजूद है और खिलाडी अलग-अलग मोड्स पर गन्स का उपयोग कर सकते हैं।

M416 और G36C दोनों ही जबरदस्त असॉल्ट राइफल्स है लेकिन दोनों के बीच में कौन बेहतर है? इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि दोनों में से PUBG Mobile में बेहतर कौन है।

PUBG Mobile: M416 बनाम G36C:

#1 ताकत

Image credits: ShubhGamerz YT
Image credits: ShubhGamerz YT

दोनों असॉल्ट राइफल्स में 5.56 mm का उपयोग होता है। डैमेज में दोनों ही एक जैसा है। इसके बावजूद रेट ऑफ फायर की वजह से M416 का डैमेज ज्यादा जल्दी पड़ता है।


#2 रेट ऑफ फायर

फायरिंग रेट में M416 असॉल्ट राइफल ज्यादा अच्छा काम करती हैं। M416 का फायर रेट 2.76 सेकंड्स है वहीं इस मामले में G36C ज्यादा अच्छा काम नहीं कर पाती है।


#3 रेकोईल

Image credits:Wallpapercave.com
Image credits:Wallpapercave.com

रेकोईल के मामले में G36C राइफल M416 से बेहतर है। G36C में वर्टिकल रेकोईल कम है।

ये भी पढ़ें:- M416 VS AUG A3: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?


#4 मैगज़ीन

M416 या G36C दोनों असॉल्ट राइफल्स में 30 बुलेट्स एक राउंड में आती है। एक्सटेंडेड मैग से 10 बुलेट्स बढ़ाई जा सकती हैं।


#5 मिलने जगह और फायरिंग का मोड

PUBG Mobile: M416 VS G36C; Which assault rifle is better & Why?

M416 हर एक मैप में उपलब्ध है वहीं G36C असॉल्ट राइफल सिर्फ विकेंडी के लिए उपलब्ध है। दोनों हथियार सिंगल और ऑटो फायर मोड में उपयोग की जा सकती हैं। लॉन्ग रेंज और मीडियम रेंज में दोनों ही बन्दुक शानदार है।


अंतिम नतीजा

M416 की फायरिंग स्पीड काफी ज्यादा बढ़िया है। दोनों का डैमेज एक जैसा है और दोनों में ही 5.56 mm एमओ का उपयोग होता है। इसके बावजूद अगर आप विकेंडी मैप खेल रहे हैं तो G36C असॉल्ट राइफल एक बढ़िया विकल्प होगा।

ये भी पढ़ें:- M416 VS M16A4: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now