PUBG Mobile के सोलो मोड में कॉन्करर पर कैसे पहुंचें?

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile में कई सारी टियर्स है और इसमें कॉन्करर सबसे बड़ी टियर है। कई सारे खिलाड़ी उस रैंक पर जाना चाहते हैं और कॉन्करर का टाइटल हासिल करना चाहते हैं लेकिन उनके पास एक अच्छा साथी या स्क्वाड नहीं है। इसलिए हम बात करेंगे कि कैसे आप सीजन 13 में सोलो में कॉन्करर पर जा सकते हैं।

PUBG Mobile के सीजन 13 में सोलो में कॉन्करर के लिए पुश कैसे करें?

#1 सोच समझकर खेलें

सोलो में रैंक पुश करने के लिए खिलाड़ियों को हमेशा सही रणनीति के साथ खेलना होता है। सोलो में आपके पास नॉकआउट होने का मौका भी नहीं रहता है। इस वजह से रिस्क लेने से आप मुश्किल में आ सकते हैं। कॉन्करर पर जाने के लिए PUBG Mobile में हर एक खिलाड़ी का सारा ध्यान खिलाड़ियों पर होना चाहिए। अगर किसी कम्पाउंड में खिलाड़ी छुपा हुआ है तो घुसकर मारने के पहले ग्रेनेड्स का उपयोग जरूर करें।

#2 गन्स का कॉम्बिनेशन

सोलो में खेलने के दौरान फाइट्स लेते समय गन को रीलोड करने का मौका बनेगा। इस वजह से स्नाइपर्स लेने के बजाय दोनों ही ऑटो गन होना जरूरी है। इसके अलावा आप AR के साथ Mini14 की तरह अन्य DMR का उपयोग कर सकते हैं। कोशिश करें कि आपको एक AR या SMG जरूर मिल जाएं।

#3 टॉप 10 में पहुंचें

सोलो में खिलाड़ियों को स्क्वाड के मुकाबले कम रैंक पॉइंट्स मिलते हैं। इस वजह से हमेशा टॉप 10 में पहुंचने का प्रयास करें। इससे आपकी रेटिंग्स में सुधार होगा और आप ज्यादा से ज्यादा किल्स करने पर ध्यान देंगे।

#4 अच्छा डिवाइस और डेटा कनेक्शन

सोलो में रैंक पुश करने के दौरान आपके पास एक अच्छा फोन और बढ़िया इंटरनेट होना चाहिए। अगर प्रतिद्वंदी के पास आने पर आपका फोन लैग करता है तो आप बड़ी आसानी से किल हो सकते हैं और आपके पॉइंट्स गिर सकते हैं।

#5 हमेशा एक गाड़ी साथ रखें

Enter aption

अगर सोलो में रैंक पुश करना चाहते हैं तो आपको हमेशा ही एक गाड़ी अपने साथ रखनी चाहिए। गाड़ी रखने से आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते।हैं। अंतिम सर्कल अगर खुली जगह में बना है तो आपको एक बढ़िया कवर मिल सकता है।

इन टिप्स से आप जरूर PUBG Mobile में कॉन्करर पर पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में बिना घास वाले वर्जन की पूरी सच्चाई सामने आई

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications