PUBG मोबाइल का नया रॉयल पास सीजन अब बहुत नज़दीक आ चुका है और यह ग्लोबल सर्वर पर 13 मई को आ जायेगा। 12 मई को रॉयल पास का सेक्शन लॉक कर दिया जायेगा जिसके बाद खिलाड़ी सिर्फ नया सीजन आने पर इसको एक्सेस कर पाएंगे। खिलाड़ियों को कुछ UC खर्च कर के रॉयल पास खरीदना होगा जो कि दो तरह से डिवाइडेड होंगे ।
Elite रॉयल पास करीब 600 UC का माना जा रहा है और दूसरा इससे थोड़ा ज़्यादा महंगा। रॉयल पास का नया सीजन अपने साथ काफी एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स भी लाएगा।
इस सीजन में अलग अलग लेवल्स पर कुल 3 mythic outfits लांच किये जायेंगे। PUBG मोबाइल ने ऑफिशली बता दिया है कि अलग अलग RP पर आपको क्या क्या मिलेगा। 50 RP होने पर आपके पास ऑप्शन होगा Ice Ranger या Fire Ranger में से एक चुनने का और 100 RP पर Ultra Defender Set अनलॉक हो जायेगा ।
यह आउटफिट सिर्फ किसी एक रॉयल पास को खरीदने पर उपलब्ध होगा। PUBG का नया सीजन पूरी तरह टॉय थीम पर बेस्ड है और इसमें एक नया करैक्टर Andy भी डाला गया है जो कि गन उठाने की और होल्स्टर करने की स्पीड को बढ़ाएगा।
फिलहाल PUBG अपना नया अपडेट रिलीज़ कर चुका है जिसमे Miramar के साथ साथ काफी चीज़ों को अपग्रेड और ऐड किया गया है। यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर डाउनलोड करने के लिए मौजूद है।