PUBG Mobile ने अपना नया सीजन ग्लोबली रिलीज़ कर दिया है और सीजन 14 रॉयल पास भी 14 जुलाई को रिलीज़ कर दिया जाएगा। हर सीजन का रॉयल पास अपने साथ बहुत से नए आउटफिट्स , वेह्किल स्किन्स और बाकी एक्सक्लूसिव आइटम्स लाता है। खिलाड़ियों को इलीट रॉयल पास खरीदना होता है जो 600UC देने पर मिलता हैइस आर्टिकल में हम रॉयल पास सीजन 14 में मिलने वाले RP रिवार्ड्स के बारे में बात करेंगे RP रेंक 1 से ले कर रेंक 100 तक।
#1 नई M416 स्किन
रॉयल पास सीजन 14 में आने वाला सबसे अच्छा रिवॉर्ड कुछ खिलाड़ियों को यह नई M416 की स्किन है। इस स्किन का नाम Avian Tyrant है और यह 100 RP मिथिक ऑउटफिट के हिसाब से बनाई गई है। यह रॉयल पास की रेंक 90 पर मिलेगी।
#2 नई व्हीकल स्किन्स
यह नया रॉयल पास सीजन बहुत सी व्हीकल स्किन्स भी ले कर आएगा PUBG MOBILE में। एक नई UAZ, Dacia और bus स्किन आएगी इस रॉयल पास में। यह उन खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी होगी जिनके पास फिलहाल कोई व्हीकल स्किन नहीं है।
#3 नई बैग स्किन
एक बहुत अच्छा दिखने वाली बैकपैक स्किन भी आएगी इस नए रॉयल पास के सीजन में। यह बैकपैक लाल रंग का होगा और यह बहुत आकर्षित डिज़ाइन के साथ आएगा । यह बैकपैक RP रेंक 80 पर उपलब्ध होगा खिलाड़ियों के लिए।
#4 नई हेलमेट स्किन
एक बहुत बेहतरीन हेलमेट स्किन खिलाड़ियों को मिलेगी रेंक 40 पर नए रॉयल पास के। यह हेलमेट काला और पिंक रंग का है बहुत चमकीले लुक के साथ।
#5 नया एयरप्लेन फिनिश
रॉयल पास सीजन 14 के रिवार्ड्स में से एक है नई एरोप्लेन स्किन। यह स्किन रेंक 60 पर मिलेगी खिलाड़ियों को रॉयल पास के।
#6 नई पैन स्किन
PUBG Mobile ने एक नई पैन स्किन भी डाली है नए रॉयल पास के रिवार्ड्स में। यह स्किन ब्लूइश रंग की है एक वाइब्रेंट टेक्सचर के साथ। यह इलीट रॉयल पास की 20 रेंक पर खिलाड़ियों को मिलेगी।
#7 नई शॉटगन स्किन
रेंक 50 पर , एक नई S1897 शॉटगन स्किन मिलेगा एक रिवॉर्ड के तौर पर। इस स्किन का नाम 'Butcher Of The Stalber' है।
#8 नए ऑउटफिट्स
ऊपर कुछ तस्वीरें दी गई हैं आने वाले नए आउटफिट्स की। खिलाड़ियों को इलीट रॉयल पास में ऐसे बहुत ऑउटफिट मिलेंगे , जिसमे नई मिथिक , लीजेंडरी और एपिक ऑउटफिट्स है।