PUBG Mobile के सीजन 15 में आने वाली पोशाकें लीक हुई

(Image Credits: Stan Go)
(Image Credits: Stan Go)

PUBG Mobile में सीजन 15 का रॉयल पास 14 सितंबर 2020 को रिलीज होगा और इसमें कई सारी पोशाकें, इमोट्स, और अन्य इनाम आएंगे। सीजन 15 को बियॉन्ड A.C.E का नाम दिया जा रहा है और इस बार थीम का नाम "समुराई थीम" होगा।

Ad

हर सीजन की तरह सीजन 15 में रॉयल पास के दो वर्जन आएंगे। एक फ्री रॉयल पास होगा वहीं एक एलीट पास होगा। दोनों ही रॉयल पास में पोशाकें मौजूद होगा और इनकी जानकारी लीक हो चुकी है। ये रही लिस्ट।


PUBG Mobile सीजन 15 के रॉयल पास की लीक्ड पोशाकें

PUBG Mobile सीजन 15 के रॉयल पास में कुल 4 पोशाकें आने वाली हैं:

#1 वाइटस्टार ऑउटफिट

Whitestar Outfit

वाइटस्टार ऑउटफिट RP लेवल 1 पर मिल जाएगी और इसका हेडगियर 5वीं लेवल पर आएगा।

Ad

#2 शैडो अस्सासीन ऑउटफिट

Shadow Assassin Outfit

Ad

शैडो अस्सासीन ऑउटफिट रॉयल पास में 30 RP पर मिलेंगी वहीं उसका मास्क 35 RP पर मिलने वाला है।

#3 सिल्वरस्टार ऑउटफिट

Silverstar Outfit

सिल्वेर्स्टर ऑउटफिट रॉयल पास में 60 लेवल पर मिल सकती हैं।

Ad

#4 समुराई ऑप्स ऑउटफिट

Samurai Ops Outfit

सीजन 15 के रॉयल पास में 100 RP पर समुराई ऑप्स की शानदार ऑउटफिट मिलने वाली है और इसका हेलमेट 80 RP पर मौजूद होगा।

Ad

PUBG Mobile के सीजन 15 का अपडेट सुबह 7 बजे, 14 सितंबर को आने वाला है और ये अपडेट गेम के अंदर ही आने वाला है। नए सीजन में अलग-अलग प्रकार के इनाम मौजूद है और इस दौरान नए क्रेट आइटम्स भी आएंगे। फ्री पास वालों के लिए भी कुछ खास चीज़ें आने की उम्मीदें है।

ये ही पढ़ें:- PUBG Mobile सीजन 15 के रॉयल पास में आने वाले शानदार इनामों की जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications