PUBG Mobile Super Heroes Battle प्रतियोगिता के पहले हफ्ते के पहले दिन काफी शानदार मुकाबले देखने को मिले। इस इवेंट को Tessaract Esports आयोजित कर रहा है जहां प्रोफेशनल टीम्स और स्ट्रीमर्स को न्योता दिया गया है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 25 मई 2020 से हुई और इसकी इनामी राशि 3.4 रुपये है।
कुल 16 टीमें एक दूसरे का मुकाबला कर रही है जहां पहले दिन कुल 3 मुकाबले खेले गए। दिन के अंत तक VSG CRAWLERS 62 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। इसके अलावा TEAM IND 61 अंकों और ORANGE ROCK 44 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है।
PUBG Mobile Super Heroes Battle के पहले हफ्ते के पहले दिन की अंकतालिका
ये रही PUBG Mobile Super Heroes Battle प्रतियोगिता के पहले हफ्ते के पहले दिन की अंकतालिका।
#1 VSG CRAWLERS - 62 अंक (28 किल्स)
#2 TEAM IND - 61 अंक (17 किल्स)
#3 ORANGE ROCK - 44 अंक (9 किल्स)
#4 TEAM SYNERGE - 39 अंक (17 किल्स)
#5 UMUMBA ESPORTS - 33 अंक (21 किल्स)
#6 4KING - 28 अंक (6 किल्स)
#7 FNATIC - 27 अंक (13 किल्स)
#8 SOUL - 21 अंक (4 किल्स)
#9 8 BIT - 20 अंक (8 किल्स)
#10 GODLIKE - 20 अंक (9 किल्स)
#11 POWERHOUSE - 14 अंक (10 किल्स)
#12 TSM ENTITY - 13 अंक (7 किल्स)
#13 MARCOS GAMING - 12 अंक (5 किल्स)
#14 TEAM RHINO - 10 अंक (1 किल्स)
#15 INSIDE OUT - 9 अंक (6 किल्स)
#16 K18- 9 अंक (6 किल्स)
PUBG Mobile Super Heroes Battle प्रतियोगिता 16 जून तक चलेगी। मुकाबले 1 बजे से 5 बजे तक होंगे। PUBG Mobile के प्रशंसक इस प्रतियोगिता का प्रसारण PUBG Mobile India के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PMIS 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स की दिनांक आगे बढ़ाई गई