PMIS 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स की दिनांक आगे बढ़ाई गई

PMIS 2020
PMIS 2020

PMIS 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स 20 मई को शुरू हुए थे और कुल 5 दिनों तक (24 मई) तक क्वालीफायर्स खत्म होने वाले थे। अब घोषणा के अनुसार इन-गेम क्वालीफायर्स की दिनांक 27 मई कर गयी है।

अब सारी टीमें 27 मई तक इन-गेम क्वालीफायर्स खेल सकते हैं। PMIS 2020 की जिन टीमों ने 15 मुकाबले पूरे नहीं किये थे, वो अब मुकाबले पूरे कर सकते हैं।

PUBG Mobile ने घोषणा करते हुए कहा:

"PMIS 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स की विंडो 27 मई तक बढ़ाई जा रही है। तारीख उन लोगों की मदद करने के लिए बढ़ाई गई है जो किसी कारण से हिस्सा नहीं ले पाए हैं। 31 मई 2020 को नतीजे सामने आएंगे।"

PMIS 2020 का प्राइज पूल डिस्ट्रीब्यूशन

ग्रैंड फाइनल्स के लिए कुल 20 टीमें क्वालीफाई होगी और कुल राशि 50 लाख है। जानें किस तरह से इस राशि को टीमों के बीच बांटा जाएगा:

  • पहला स्थान (विजेता): ₹20,00,000
  • दूसरा स्थान (उप विजेता): ₹5,00,000
  • तीसरा स्थान: ₹3,00,000
  • चौथा स्थान: ₹2,50,000
  • पांचवां स्थान: ₹2,25,000
  • छटा स्थान: ₹2,00,000
  • सातवां स्थान: ₹1,75,000
  • आंठवां स्थान: ₹1,50,000
  • नौवां स्थान: ₹1,25,000
  • दासवां स्थान: ₹1,15,000
  • ग्यारवां स्थान: ₹5,00,000
  • बारहवां स्थान: ₹1,05,000
  • तेरहवां स्थान: ₹80,000
  • चौदहवां स्थान: ₹70,000
  • पंद्रहवां स्थान: ₹60,000
  • सोलहवां स्थान: ₹50,000

टीमों के अलावा ग्रैंड फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इनाम दिए जाएंगे।

PMIS 2020 में खिलाड़ियों के लिए खास इनाम

  • द चोसन वन: ₹50,000 (सबसे ज्यादा बार MVP बनने वाला खिलाड़ी)
  • द एनिहिलेटर: ₹50,000 (सबसे ज्यादा डैमेज देने वाला खिलाड़ी)
  • द वांडरर: ₹50,000 (पैरों से सबसे ज्यादा चलने वाला खिलाड़ी)
  • हेडशॉट एक्सपर्ट: ₹50,000 (सबसे ज्यादा हेडशॉट लगाने वाला खिलाड़ी)
  • द एक्सटर्मिनेटर: ₹1,00,000 (सबसे ज्यादा किल्स करने वाला स्क्वाड)
  • द ग्रेनेडियर्स: ₹1,00,000 (ग्रेनेड से सबसे ज्यादा खिलाड़ी मारने वाला खिलाड़ी)
  • पीपल्स चॉइस अवार्ड्स: ₹1,00,000 (सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्क्वाड)

PUBG Mobile के अगले अपडेट से जुड़े लीक्स सामने आए

App download animated image Get the free App now