PMIS 2020 अब काफी ज्यादा करीब है और रजिस्ट्रेशन अब खत्म हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को इन-गेम क्वालिफायर खेलने होंगे और फिर वो पहले चरण को पार कर पाएंगे। PMIS 2020 के इन गेम क्वालीफायर्स की दिनांक सामने आ गयी है और सारे चरणों के फॉरमेट भी सामने आ गए हैं।
PMIS 2020 इन-गेम क्वालीफायर्स का शेड्यूल
इन-गेम क्वालीफायर्स की डेट: 20 मई 2020 से 24 मई 2020
PMIS 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स की शुरुआत 20 मई से होने वाली है और ये क्वालीफायर्स रजिस्ट्रेशन की हुई हर एक टीम के खुले हुए हैं। खिलाड़ियों को कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 15 क्लासिक मैच खेलने हैं।
इन सारे मैचों से 10 सबसे अच्छे मैचों को चुना जाएगा और सारी टीमों में जिन स्क्वाड के सबसे ज्यादा पॉइंट्स होंगे, उन्हें आगे जाने का मौका मिलेगा। इन 5 दिनों के बाद शीर्ष 248 टीमों को अगले स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। इन-गेम क्वालीफायर्स ऑनलाइन इवेंट है। इस वजह से इसकी लाइव स्ट्रीम नहीं होगी।
खिलाड़ी को अपनी रजिस्टर्ड ID से खेलना है और ऐसा न करने पर वो टीम डिसक्वालीफाई हो जाएगी। खिलाड़ियों को PUBG Mobile के नियमों का पालन करना है। PMIS प्रतियोगिता की इनामी राशि 50 लाख रुपये है। PUBG Mobile के प्रशंसक इस प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीम को यूट्यूब पर देख सकते हैं। PMIS 2020 का टीजर सामने आ चुका है:
ये भी पढ़ें:- इशांत शर्मा ने बताया, कैसे PUBG Mobile आपके शादीशुदा जीवन में दिक्कत ला सकता है