PMIS 2020 के नाम से प्रसिद्ध PUBG Mobile India Series 2020 की वापसी होने वाली है और रजिस्ट्रेशन कुछ समय पहले से ही शुरू हो गए थे। रजिस्ट्रेशन 17 मई तक खुले रहेंगे। आइए PMIS 2020 के बारे में हर एक छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं।
PMIS 2020 में हिस्सा लेने के लिए योग्यता
- सारे खिलाड़ियों की उम्र 16 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- प्रतियोगी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- टीम के हर एक खिलाड़ी की रैंकिंग "Platinum" या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- टीम के हर सदस्य किसी भी मोड में का 20 लेवल से ऊपर होना चाहिए।
- एक खिलाड़ी सिर्फ एक टीम से खेल सकता है।
PMIS 2020 के रजिस्ट्रेशन की जानकारी और नियम
PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया में कुछ निजी जानकारियां भी लगेगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पैसों की आवश्यकता नहीं रहेगी।
PMIS 2020 की इनामी राशि
इस बड़ी प्रतियोगिता की इनामी राशि ₹50,00,000 रुपये है।
PMIS 2020 के 5 चरणों की जानकारी
- इन गेम क्वालिफायर: रजिस्टर्ड टीमों को 15 मुकाबले खेलने हैं जिसमें से उनके 10 सबसे अच्छे मुकाबलों की तुलना अन्य टीमों से होगी और शीर्ष 248 टीमों को अगले चरण में भेजा जाएगा।
- ऑनलाइन क्वालिफायर: 248 क्वालीफाई हुई टीम और अन्य डायरेक्ट इनवाइट वाली टीमों को मिलाकर 256 टीमों आगे जाएंगी। टीमों को 16 ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप की शीर्ष 3 टीमों को अगले चरण पर भेज दिया जाएगा। अन्य टीम जिनके सबसे ज्यादा किल होंगे, वो भी अगले स्तर पर जाएगी।
- क्वार्टरफाइनल्स: आगे गयी 64 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा और वो 4 दिनों तक गेम खेलेंगे। पिछले चरण की तरह 8 टीमों को डायरेक्ट इनवाइट से क्वार्टरफाइनल्स में आने का मौका मिलेगा। हर ग्रुप की शीर्ष 8 टीमें आगे जाएगी।
- सेमीफाइनल्स: फाइनल्स में पहुंचने के लिए सारी टीमें टॉप 16 में आने का प्रयास करेंगी।
- फाइनल्स: ट्रॉफी और इनाम जीतने के लिए फाइनल्स 3 दिन के होंगे जहां हर टीम 18 मुकाबले खेलेंगी, यहां टॉप टीम को जीत मिलेगी।
आप अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो पर नजर डाल सकते हैं।
महत्वपूर्ण नियम
- टीमों को हर सार्वजनिक टूर्नामेंट में आधिकारिक कपड़े पहनने है।
- हर किसी को प्रतियोगी भावना से खेलना है और किसी प्रकार की अनबन नहीं होनी चाहिए।
- चीटिंग, शोषण, गलत बातें, जुआ और मैच-फिक्सिंग की वजह से टीमों पर प्रतिबंध और बैन लगा सकता है।
ये भी पढ़ें- PUBG Mobile: मीरामार 2.0 की स्पेशल गाड़ी 'गोल्डन मिराडो' को किस तरह हासिल करें?
Edited by Ujjaval E-Sports