PUBG Mobile में UZI और Vector को सबसे अच्छी SMG गन्स माना जाता है लेकिन दोनों में से बेहतर कौन है। इस आर्टिकल में हम UZI और Vector की तुलना करने वाले हैं।
PUBG Mobile: UZI बनाम Vector
#1 ताकत
दोनों ही हथियारों में 9mm का उपयोग होता है और इस वजह से उनके डैमेज में ज्यादा अंतर नहीं है।
#2 मैगज़ीन
दोनों SMG गन्स का मैगज़ीन नंबर अलग है ,खिलाडियों के पास UZI में 25 बुलेट्स रहती हैं वहीं Vector में सिर्फ 19 बुलेट्स मौजूद रहती है। इसके अलावा एक्सटेंडेड मैग की मदद से Micro UZI में 35 आ जाती है वहीं 33 के साथ Vector का उपयोग किया जा सकता है।
#3 मोड्स ऑफ फायर
Micro UZI में सिंगल और ऑटो मौजूद मौजूद है वहीं Vector में सिंगल, ऑटो और बर्स्ट मोड मौजूद है। Vector में फायरिंग के लिए ज्यादा फायरिंग मोड्स है और इस वजह से वो इस चीज़ में बेहतर है।
#4 फायरिंग स्पीड
PUBG Mobile में SMG गन्स को अपनी फायरिंग स्पीड के लिए जाना जाता है। वो क्लोज रेंज के लिए इस कारण बेहतर साबित होती है। Micro UZI की फायरिंग स्पीड सबसे तेज है और गेम में इसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। Vector की स्पीड अच्छी है लेकिन UZI को हराना उसके लिए मुश्किल है।
#5 अटैचमेंट्स
Micro UZI में तीन स्लॉट्स है: मैगज़ीन स्लॉट, मज़ल और स्टॉक की जगह है। Vector ने अटैचमेंट्स के लिए 4 जगह है जिसमें मज़ल, ग्रिप, मैगज़ीनऔर टैक्ट स्टॉक है।
अंतिम नतीजा
खिलाड़ियों को Micro UZI में अच्छा रेट ऑफ फायर मिलेगा वहीं Vector में ज्यादा बेहतर स्थिरता है। साथ ही उसे 4x और 6x जैसे स्कोप्स के साथ उपयोग किया जा सक्ता है। दोनों में एक को चुनना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन हर कोई UZI को ज्यादा अच्छे से उपयोग करना जानता है और वो अच्छा विकल्प रह सकता है।
ये भी पढ़ें:- M416 VS M16A4: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?