एक और दिन शानदार एक्शन के बाद Team IND ने PUBG Mobile Villager Esports QUME Bitcoin Cup में बढ़त बना ली है। चौथे दिन PUBG Mobile में शानदार किल्स और चिकन डिनर्स देखने को मिले। हर टीम ने अपना पूरा प्रदर्शन किया जहां IND ने शानदार डिफेंस और सोच समझकर गेम में बढ़त बनाई।
Team IND में दर्शाया कि PUBG Mobile में सफलता हासिल करने के लिए सिर्फ आक्रमक खेलने की जरूरत नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों को सोच समझकर किल्स निकालना चाहिए। उन्होंने सही फाइट्स ली और खुदको डैमेज लेने से बचाया।
PUBG Mobile Villager Esports QUME Bitcoin Cup के चौथे दिन की मुख्य चीज़ें
चौथे दिन Clutchgod, Jonnathan और सबकी पसंदीदा Soul ने कुछ शानदार नेड किल्स से सबको प्रभावित किया।
TeamIND ने एक नहीं बल्कि दो चिकन डिनर्स किये। इस वजह से वो अंकतालिका के शीर्ष पर आ गए। उन्होंने शानदार तरीके से निर्णय लिए और हर एक PUBG Mobile की प्रतियोगिता में ये चीज़ जरूरी है।
उन्होंने स्क्वाड्स पर सही तरह से पुश किया। इस वजह से उन्हें आसानी से किल्स और बढ़िया लूट मिली। PUBG Mobile में थर्ड पार्टी करना, किल्स निकालने का सबसे ज्यादा अच्छा तरीका है और यही चीज़ टीम ने की।
चौथे दिन के बाद अंकतालिका:
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की आने वाली स्किन्स और पोशाकें लीक हुई