PUBG Mobile के रॉयल पास की मदद से खिलाड़ियों को गेम में हर सीजन के दौरान नए इनाम मिलते हैं। रॉयल पास के अलावा PUBG Mobile लगातार नई स्किन्स और पोशाकों को क्रेट ओपनिंग के द्वारा खोल सकता है।
सीजन 13 की शुरुआत के साथ गेम में नए इनामों को जोड़ना भी शुरू कर दिया गया है। इस दौरान कई सारी स्किन्स और पोशाकों के डिजाइन लीक हो चुके हैं और ये जल्द ही गेम में आ सकते हैं।
PUBG Mobile की आने वाली लीक्ड पोशाकें और स्किन्स
#1 गोल्डन M416 स्किन
M416 की गोल्डन स्किन को PUBG Mobile में काफी समय पहले लाया गया था लेकिन जिन लोगों को इसे खरीदने का मौका नहीं मिला था, वो भी इसे हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसे प्राप्त करने की जानकारी अबतक सामने नहीं आयी है।
#2 AKM डेजर्ट फॉसिल
AKM की शानदार डेजर्ट फॉसिल स्किल भी आने वाली है। इस गन में मज़ल के पास ड्रैगन का 3D स्टिकर है और डेजर्ट का डिजाइन है। साथ ही इस स्किन को लेवल 7 तक अपग्रेड किया जा सकता है। आप PUBG Mobile की मॉडिफाई लैब में जाकर उसमें बदलाव कर सकते हैं।
#3 कार्डबोर्ड किंग सेट
हथियारों की स्किन्स के अलावा नई पोशाक भी आएगी। इसमें से एक कार्डबोर्ड किंग सेट होने वाली है। इस पोशाक की थीम लेगो पर आधारित होगी जिसपर सीजन 13 में वेक्टर की स्किन आयी है। इस सेट को 'ट्यूबलाइट हंट क्रेट' में से हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- ESL India Premiership की बड़ी इनामी राशि सामने आई